कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब पब्लिक मीटिंग कर अपने पार्टी के विचारधारा और कार्यक्रम को लोगों के बीच ले जाएंगे. होली के बाद उनका यह कार्यक्रम होगा. राजद सूत्रों के अनुसार जिस क्षेत्र में राजद को लोकसभा चुनाव में हार मिली है या पिछले विधानसभा चुनाव में जहां कम वोट मिले है. उसपर फोकस किया जाएगा. 

राजद की रणनीति 

होली से पहले उन्होंने सभी बूथ पर सक्रिय कमिटी बनाने का आदेश सभी जिलाध्यक्ष को दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपने विचारधारा और वायदे को घर घर तक पहुंचाने के मुहिम को लेकर राजद ने रणनीति बना लिया है. अब देखना है की राजद की यह रणनीति आगामी विधानसभा चुनाव में कितना कारगर होता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट