नई दिल्ली। अब ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए दिल्लीवासियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल दिल्ली सरकार ने लाइसेंस की चाह रखनेवालों की राह आसान कर दी है. अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किसी भी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के ऑटोमेटेड ट्रैक पर टेस्ट दिया जा सकेगा.

लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए फैसला

परिवहन विभाग ने बढ़ रही वेटिंग लिस्ट को देखते हुए ये फैसला लिया है. इसके तहत परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन के समय विभाग की वेबसाइट पर दिल्ली के जिस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में प्रतीक्षा सूची कम होगी, उसी कार्यालय के ट्रैक पर टेस्ट देने के लिए आवेदन किया जा सकेगा. अभी तक आवेदक को अपने आवासीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के ट्रैक पर ही टेस्ट देने की अनुमति थी.

दिल्ली सरकार बनवा रही मॉडर्न कुआं, 90 लाख लीटर तक निकलेगा पानी

दिल्ली में हर साल बड़ी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस बनते हैं. दिल्ली के सभी 13 परिवहन ऑफिस में अब परमानेंट लाइसेंस के लिए आटोमेटेड ट्रैक पर टेस्ट लिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

रात में भी दे सकेंगे ड्राइविंग टेस्ट

वहीं अब रात में भी ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सभी ऑटोमेटेड ट्रैक पर रोशनी का इंतजाम किया जा रहा है. इसके लिए हाई पॉवर की लाइट्स लगाने का फैसला लिया गया है. ये काम एक महीने में पूरा होगा, ताकि कम से कम रात 10 बजे तक तो टेस्ट लिए ही जा सकें.

Taliban Claims Complete Capture Of Panjshir Province

विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन

फिलहाल यातायात विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन हैं. 11 अगस्त से सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है. 11 अगस्त से 3 सितंबर तक लर्निंग लाइसेंस के लिए करीब 28 हजार एप्लीकेशन आए हैं. वहीं इनमें से 21 हजार 391 लोग ड्राइविंग टेस्ट में पास होकर अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा भी चुके हैं, करीब हजार लोग फेल भी हुए हैं. अभी 7 हजार से ज्यादा आवेदन पेंडिंग हैं.