आईपीएल के 17वें सीजन के 2024 में होने वाले मुकाबले मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले नहीं, बल्कि मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadvindra Singh Cricket Stadium) में होंगे।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष अमरजीत मेहता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 2017 में शुरू किया गया था लेकिन कुछ समय से इसका निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा था।
पिछले दिनों पीसीए के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई और कार्य की समीक्षा की गई। इसके बाद इसके काम मे तेजी लाई गई है। अब इसका निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो गया है। अभी तक स्टेडियम के निर्माण कार्य में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
अमरजीत मेहता ने बताया कि मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में तैयार विकेट की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इस पिच पर जिला और घरेलू मैचों के मुकाबले होंगे। स्टेडियम में विकेट को बनाने में पिच क्यूरेटर ने काफी मेहनत की है। अगले वर्ष आईपीएल के मुकाबले इसी पिच पर खेले जाएंगे।
बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों की सूची जारी की गई थी। इसके तहत पीसीए को एक वनडे और टी-20 मैच की मेजबानी दी गई है। इस पर पीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह का धन्यवाद किया।
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी