आईपीएल के 17वें सीजन के 2024 में होने वाले मुकाबले मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले नहीं, बल्कि मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadvindra Singh Cricket Stadium) में होंगे।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष अमरजीत मेहता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 2017 में शुरू किया गया था लेकिन कुछ समय से इसका निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा था।
पिछले दिनों पीसीए के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई और कार्य की समीक्षा की गई। इसके बाद इसके काम मे तेजी लाई गई है। अब इसका निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो गया है। अभी तक स्टेडियम के निर्माण कार्य में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
अमरजीत मेहता ने बताया कि मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में तैयार विकेट की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इस पिच पर जिला और घरेलू मैचों के मुकाबले होंगे। स्टेडियम में विकेट को बनाने में पिच क्यूरेटर ने काफी मेहनत की है। अगले वर्ष आईपीएल के मुकाबले इसी पिच पर खेले जाएंगे।
बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों की सूची जारी की गई थी। इसके तहत पीसीए को एक वनडे और टी-20 मैच की मेजबानी दी गई है। इस पर पीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह का धन्यवाद किया।
- दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या: सरपंच के बेटे और परिजनों ने बेदम पीटा, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
- धीरेंद्र शास्त्री को BJP नेता ने दी चुनौती: सोच समझकर आशीर्वाद देने की दी हिदायत, विवाद बढ़ने पर कहा- मुझे आपके चरणों में थोड़ा सा स्थान मिले
- उपचुनाव के बाद 2025 का रण जीतने के लिए NDA सरकार ने बनाया मेगा प्लॉन, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा, जानें पूरा मामला?
- मुख्यमंत्री साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी, नीति लागू करने वाला होगा देश का दूसरा राज्य
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, हाईकोर्ट ने पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती पर लगाई रोक, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी, मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें