रायपुर. राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्थ करने के लिए ड्रोन कैमरों के तहत निगरानी रखी जा रही है. रेलवे स्टेशन में असामाजिक तत्वों और अपराधों को रोकने आरपीएफ के जवानों ने ड्रोन का उपयोग किया है. जिससे आरोपियों की धरपकड़ होगी. इस ड्रोन कैमरे के जरिए 5 से 11 नवंबर तक निगरानी रखा जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव और त्योहार के चलते ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. चुनाव में किसी तरह का कोई घटना न घटे या फिर यात्रियों को कोई परेशानी न हो इस का ध्यान रखा जाएगा. ड्रोन से असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर लगाम लगाया जाएगा. जिसके लिए आरपीएफ के जवान ड्रोन से निगरानी करेंगे औऱ कोई भी अपराधी इस कैमरे में नजर आतो है तो उसे पकड़ लिया जाएगा.