जयपुर। गुलाबी नगरी आने वाले पर्यटक अब इसकी खूबसूरती को आसमान से निहार सकते हैं। जयपुर में आज से हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत कर दी गई है। दिल्ली रोड स्थित होटल शिव विलास के हेलीपैड से इस जॉय राइड की भव्य शुरुआत हुई।

इससे पहले भी राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन निगम पूर्व में जैसलमेर और पुष्कर में जॉय राइड करवा चुका है। मगर आज से जयपुर में भी इसकी शुरूआत हो गई है।
पर्यटक 5 से 7 मिनट तक आसमां से गुलाबी नगरी की सुंदरता को निहार सकते हैं। बता दें कि हेलिकॉप्टर से पर्यटकों को मात्र 5 से 7 मिनट में जयपुर के पर्यटन स्थल जैसे आमेर फोर्ट, नाहरगढ़, जयगढ़, जलमहल, हवा महल समेत अरावली पर्वतमाला के जंगलों को दिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि जयपुर के बाद उदयपुर में भी हेलिकॉप्टर जॉय राइड की की जाएगी। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने जानकारी देते हुए कह चुके हैं कि पर्यटन निगम पूर्व में जैसलमेर और पुष्कर में हेलिकॉप्टर जॉय राइड शुरू करा चुका है। वहीं, राजधानी जयपुर के बाद उदयपुर में भी हेलिकॉप्टर से पर्यटकों को सैर कराई जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG BREAKING : अस्पताल में अचानक लगी आग, उठा धुएं का गुबार, मची अफरा-तफरी
- 435 करोड़ रुपये की लागत से होगा बिलासपुर स्टेशन का होगा पुनर्विकास, देखें तस्वीरें
- बीजेपी ने एक और नाम किया जारी: छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से प्रत्याशी का ऐलान, इन्हें मिला टिकट
- Vaman Dwadashi 2023: आज के दिन भगवान विष्णु ने लिया था अपना पांचवा वामन अवतार, तोड़ा था राजा बलि का घमंड
- Share Market News: Sensex-Nifty की सपाट शुरुआत, जानिए किस शेयर में तेजी और किसमें आई गिरावट ?