किसी भी ब्रांड का लोगो उसकी असल पहचान होता है. अब Twitter का भी लोगो बदल दिया गया है. जब से Elon Musk ने ट्विटर की कमान संभाली है तभी से बदलाव का दौर शुरु हो गया है, लेकिन इस बार मस्क ने ट्विटर में ऐसा एक बदलाव किया, जो किसी ने नहीं सोचा था. जी हां ट्विटर का लोगो यानी ‘ नीली चिड़िया’ को Doge से रिप्लेस कर दिया है.

सोमवार को उन्होने बिना किसी जानकारी के इस लोगो को चेंज कर दिया है. हालांकि, ये बदलाव सिर्फ वेब वर्जन पर किया गया है. Twitter के मोबाइल ऐप पर अभी भी चिड़िया ही लोगो के तौर पर मौजूद है.

मस्क ने रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर एक फोटो पोस्ट की. फोटो में एक ‘डोज डॉग’ कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा दिख रहा है. वो ट्रैफिक पुलिस वाले को अपना लाइसेंस दिखा रहा है. लाइसेंस में नीली चिड़िया (ट्विटर का पुराना लोगो) की फोटो है. जिस पर डोज डॉग ट्रैफिक पुलिस वाले से कह रहा है, “ये पुरानी फोटो है”. ट्वीट यहां देखिए.

आखिर मस्क ने क्यों बदला Logo?

एलॉन मस्क ने पिछले साल ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. अगर आपकी दिलचस्पी क्रिप्टोकरेंसी और एलॉन मस्क में होगी, तो आपको Dogecoin के बारे में पता होगा. मस्क Doge मीम्स को भी शेयर करते रहते हैं. वह कई मौकों पर Dogecoin को प्रमोट करते दिखे हैं.

सोमवार को ट्विटर के लोगो में बदलाव (shift) के बाद Dogecoin की वैल्यू में 20 परसेंट का इजाफा हुआ है. Doge लोगो की बात करें तो मस्क ने ट्विटर लोगो में बदलाव करने के बाद एक ट्वीट किया, ‘जैसा वादा किया था’. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जो मार्च 2022 में उनकी और एक ट्विटर यूजर के बीच बातचीत का था.

‘डोज़’ लोगो में डॉग कौन सा है?

मीम वर्ल्ड में डोज़ के नाम से फ़ेमस ये डॉग फीमेल डॉग है. जिसका असली नाम है काबोसु. काबोसु पिछले साल 5 नवंबर को 17 साल की हुई है. काबोसु जापान में पाई जाने वाली शीबा इनु ब्रीड की डॉग है. काबोसु की कहानी की शुरुआत होती है 2008 से. दो साल की काबोसु जिस फार्म पर बाकी डॉग्स के साथ रहती थी, वो बंद हो गया था. सभी डॉग्स को वहां से निकाला जा रहा था. ऐसे में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली अतसुको सातो वहां पहुंचीं. उन्होंने दो साल की इस नन्ही डॉग को अडॉप्ट कर लिया. अतसुको को इस छोटी सी डॉगी की शक्ल जापान में पाए जाने वाले नींबू जैसे फल से मिलती लगी. तो अतसुको ने इसका नाम भी उसी फल के नाम पर रख दिया. काबोसु.

पिछले साल काबोसु को थैलेसीमिया डिटेक्ट हुआ था. इसकी जानकारी काबोसु की मालिक अतसुको सातो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. सातो जापान के साकूरा में स्कूल टीचर हैं.

यूजर्स फैसले से हैरान, ट्रेंड करने लगा DOGE

ट्विटर का लोगो बदलते ही यूजर्स हैरान रह गए और एक-दूसरे से इस बदलाव को लेकर सवाल करने लगे. एक यूजर ने पूछा कि क्या सभी को लोगो पर डॉग दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्वीट करने लगा. यूजर्स को लगा था कि ट्विटर को किसी ने हैक कर लिया है. कुछ देर बाद ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिससे ये साफ हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है.

इसे भी पढ़ें –