रायपुर। मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप के खुलासे के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह का एक मामला उजागर हुआ है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. मामले में एक करोड़ से अधिक के ब्लैकमेंलिग की बात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है.

मामले की पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि 2012 में फेसबुक से उसकी दोस्ती मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा से हुई. कुछ दिनों की दोस्ती के बाद वह मुझसे मिलने रायपुर मेरे दुकान में आ गई. फिर इसके बाद कभी रायपुर कभी बिलासपुर में मुलाकात होती रही. इस बीच युवती के परिवार वाले राजधानी रायपुर में शिफ्ट हो गए.

अपने खूबसूरती की जाल में फंसाने की कोशिश करती है. युवक को अपने जाल में फंसाकर उससे प्यार करने की बात कहती है. इतना ही नहीं प्यार का इजहार करते हुए शादी करने की बात युवक से कहती है. लेकिन युवक आपने आप को शादी शुदा बताकर शादी करने से इंकार कर देता है.

युवती इतने में ही नहीं रुकती, वो युवक को सेक्स करने के लिए उत्प्रेरित करती है औऱ कहती है कि मैं उसे संतुष्ट करूं. दबाव में आकर युवक युवती के साथ एक-दो बार सेक्स करता है. लेकिन इसी बीच खुफिया कैमरे में युवती अश्लील वीडियो बना लेती है. फिर बाद में वीडियो दिखाकर उसे सेक्स केस में फंसा देने और समाज में बदनाम करने की धमकी देकर पैसे वसूलती है. ब्लैकमेल कर उससे करोड़ों रुपए उगाही की. बाद में उसे डरा धमका कर मुंबई औऱ जगदलपुर घुमाने भी लेकर गई.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/425596208071519/?business_id=1002176536514614

युवती युवती को फोन से SMS कर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करती थी. पुलिस में रिपोर्ट, सामाजिक भय व परिवार न टूटे इस कारण से अपने बैंक से पैसा निकालकर व्यापारी दोस्तों से, रिश्तेदारों से उधार लेकर, करीब 90 लाख नगद रूपए युवक ने युवती को दिए. मकान बेचकर उसने जो रकम दोस्तों से उधार लेकर दिया था उधारी की रकम दोस्तों को वापस की. धमकी देकर एसएमएस के माध्यम से की वह विदेश चली जायेगी, वीजा बनवाने के नाम से, कभी विदेश में आने वाले पढ़ाई के खर्च के नाम से बड़ी-बड़ी रकम 30 लाख, 11 लाख, 3 लाख, 11 लाख, 20 लाख, 12 लाख, 3 लाख यानी कुल 46 लाख ब्लैगमेल कर लिए. फिर से खाते में 17 हजार, 15 हजार, 1 हजार, 23 हजार, 20 हजार, 25 हजार, 20 हजार, 20 हजार, 30 हजार, 30 हजार, 15 हजार, 15 हजार, 10 हजार कर कुल मिलाकर 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपए ब्लैकमेल कर लिए औऱ क्रेटा कार भी युवती ले ली.

हालांकि पुलिस अभी इस मामले का खुलासा नहीं कर रही है. शुक्रवार को इस पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कही ये हनी ट्रैप जैसा कोई मामला तो नहीं है और इसमें युवती के साथ कुछ और लोग तो शामिल नहीं है. इसका पता लगाने में जुट गई है. जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ नए तथ्य सामने आ सकते हैं. कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है.