पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद. देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को कलेक्टर श्याम धावड़े ने डायलिसिस यूनिट की स्थापना किया. इसके बाद सुपेबेड़ा के ग्रामीणों से मिलने पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर को मनरेगा मजदूरी, अनुकंपा नियुक्ति और पेयजल को लेकर शिकायत किया. जिसे कलेक्टर ने जल्द निराकरण करने की बात कही. इसके बाद बच्चों की पढ़ाई जानने स्कूल पहुंचे. यहां तीसरे के छात्र 7 का पहाड़ा तक पढ़ नहीं पाया. जिसको लेकर कलेक्टर ने शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई.
सुपेबेड़ा में किडनी समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस यूनिट का स्थापना किया है. इसके बाद कलेक्टर, एसपी एमआर आहिरे प्रशासनिक अमले के साथ सुपेबेड़ा के लोगों का हाल जानने निकल गए. सुपेबेड़ा में अफसरों ने ग्रामीणों के साथ 3 घंटे तक चर्चा किया. कलेक्टर ने ग्रामीणों से उनकी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि अब गांव में कोई नए मरीज नहीं है.
ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा कि मनरेगा के मजदूरों का भुगतान लंबित है, मृतक प्रदीप छेत्रपाल की पत्नी को अनुकंपा, डमरूधर को पीएम आवास के लिए जमीन आबंटन, वार्ड एक और दो के लिए नए सोलर पैनल की स्थापना की मांग की. कलेक्टर ने अपने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर ग्रामाणों की मांग को पूरा करने निर्देशित किया.
अवैध शराब बिक्री की शिकायत
सुपेबेड़ा के ग्रामीणों ने गांव में ओडिशा से चोरी छुपे कच्ची शराब आने की शिकायत की. इस एसपी आहिरे ने कहा कि पुलिस शराब रोकने में हर दम तैयार है. एसपी ने कहा कि इसके लिए महिलाओं को आगे अना होगा. उन्होंने ने जिले में सक्रिय महिला कमांडों की किस्से सुनाकर गांव में भी गठित करने की अपील किया है.
छात्र नहीं बता पाए 7 का पहाड़ा
गाव पहुंचते ही दोनों आला अधिकारी प्राथमिक स्कूल पहुंचे. स्कूल का जायजा लेने के बाद दोनों अफसर बच्चों से सवाल किया. सवाल का जवाब मिलने पर अफसरों ने ताली बजाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया.
तीसरी क्लास के कई बच्चे 7 का पहाड़ा नहीं बता सके. मौजूद टीचर को कलेक्टर ने ईमानदारी से मेहनत करने की फटकार लगाई. कलेक्टर ने पूछा कहीं प्रमोशन क्लास है इसलिए पढ़ाई ढीला कर तो नहीं रहे. ठीक से पढ़ाने के लिए शिक्षक को फटकार लगाई.