स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना का कहर एक छोटे से ब्रेक के बाद फिर से पूरे देश में जारी है, हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है, और एक के बाद एक दिग्गज इस कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, जिसमें अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 टीम की कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर का भी नाम शामिल हो गया है, जो कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, और खबर है कि फिलहाल वो अपने घर पर ही होम आइसोलेट हैं.
बताया जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर ने कोरोना के हल्के लक्षण महसूस किए थे, सूत्रों की मानें तो हरमनप्रीत कौर को पिछले चार दिन से बुखार भी आ रहा था और इस बुखार के दौरान ही उन्होंने कोरोना के हल्के लक्षण महसूस किए थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था और जब रिपोर्ट आई तो वो कोरोना पॉजिटिव आई.
पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने भारतीय महिला क्रिकेटर के संक्रमण के बारे में जानकारी दी, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरमनप्रीत कौर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, फिलहाल उन्हें घर में ही होम आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि हरमनप्रीत कौर पटियाला में रहती हैं.
गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर अभी हाल ही में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का हिस्सा थीं, इसके बाद टी-20 सीरीज खेला गया था लेकिन उसमें वो शामिल नहीं हो सकी थीं, क्योंकि वो चोटिल हो गईं थीं.