नई दिल्ली . दिल्ली मेट्रो आये दिन किसी न किसी आपत्तिजनक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों रहता है. ताजा वीडियो एक कपल से जुड़ा है. यह वीडियो इतना अमर्यादित है कि आप देखते ही इससे नजर फेर सकते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दंपत्ति मेट्रो में सफर कर रहे दैनिक यात्रियों के बीच कोल्ड ड्रिंक्स मुंह में लेने के बाद कामुक अंदाज में एक-दूसरे के मुंह मे उसे थूक देते हैं. सभी के सामने इस हरकत के बावजूद दंपत्ति मुस्कान बिखेरते हुए अलग-अलग अंदाज में वीडियो शूट करते हैं. यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हाथ में ड्रिंक और मुंह में कुल्ला

वायरल हो रहे रील में देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो के अंदर सीट पर बैठी है. वहीं युवक फर्श पर लड़की की ओर मुंह कर के बैठा है. लड़के के हाथ में एक ड्रिंक है. युवक पहले युवती को सॉफ्ट ड्रिंक पिलाता है. जिसके बाद युवती लड़के के मुंह में कुल्ला कर देती है. लड़का फिर लड़की के मुंह में कुल्ला कर देता है. इसके बाद लड़की दोबारा लड़के के मुंह में कुल्ला करती है और युवक उसे गटक जाता है. वीडियो में बैकग्राउंड में ‘हीरोइन हो हीरोइन’ गाना बज रहा है.

ऐसे-ऐसे कमेंट

इस वीडियो पर सतबीर नाम के यूजर ने लिखा, ‘बदतमीज, फूहड़.’ राजेश ने लिखा, ‘इन दोनों को 8-8 साल के लिए अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर बंदी बनाकर रखना चाहिए.’ मयंक ने लिखा, ‘इन्होंने ज्यादा ही आफत मचाई हुई है.’ इसके अलावा कई यूजर ने इस वीडियो पर भारी नाराजगी जताई और दिल्ली मेट्रो को इसपर ऐक्शन लेने को कहा. गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. मेट्रो में मास्टरबेट कर रहे युवक के वीडियो के सामने आने के बाद मेट्रो ने कोच के अंदर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की थी.

Metro का पहले वाला रटा रटाया जवाब

इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो से संबंधित एक से बढ़कर एक कारनामे वाले वीडियो सामने आ चुके हैं. कभी कोई कपल बीच मेट्रो में एक-दूसरे को किस करता दिखाई दिया तो कहीं मेट्रो के भीतर अश्लील हरकत करते लवर्स नजर आ चुके हैं. कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिसमें लड़कियां अमर्यादित पहनावे में वीडियो शूट करते मशगूल दिखाई दी. ताजा वीडियो को लेकर पहले की तरह दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने बयान दिया है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्दी ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

DMRC अभी तक उदासीन क्यों?

दूसरी तरफ ऐसी घटनाओं को देखकर मेट्रो के दैनिक यात्री काफी असहज महसूस करते हैं. साथ ही परिवार के संग सफर कर रहे लोग खुद को शर्मिंदा भी महसूस करते हैं. इस बाबत मेट्रो यात्री डीएमआरसी से लगातार शिकायती पत्र लिख रहे हैं, लेकिन मेट्रो प्रशासन इसे गंभीरता से लेने को तैयार नहीं है. लोग यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर मेट्रो प्रशासन इस तरह की घटनाओं को लेकर अभी तक उदासीन क्यों है?