हेमंत शर्मा, इंदौर। संघ की शाखाओं में अब मूकबधिर भी अपनी भाषा में प्रार्थना कर सकेंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इंदौर में साइन लैंग्वेज में संघ की प्रार्थना को लॉन्च किया है.

दरअसल, साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ज्ञानेंद्र पुरोहित और मोनिका पुरोहित की मुलाकात संघ प्रमुख से हुई थी. इस दौरान मोनिका पुरोहित और ज्ञानेंद्र पुरोहित के द्वारा मूकबधिरों के लिए तैयार की गई संघ की प्रार्थना को मोहन भागवत से लांच कर सबके सामने लाया गया. मुलाकात के दौरान देशभर में मूकबधिर और दिव्यांग लोगों के लिए कार्य करने पर भी संघ प्रमुख से चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ेः 1 लाख की रिश्वत लेते सुप्रिडेंट इंजीनियर गिरफ्तार, लाइसेंस बनाने के लिए 15 लाख की थी मांग

बता दें कि इंदौर में देश का एकमात्र मूकबधिर थाना मौजूद है. जिसे आनंद सर्विस सोसायटी के द्वारा संचालित किया जाता है. देशभर में मूकबधिर थानों को खोलने पर भी संघ प्रमुख से साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की चर्चा हुई है. साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ने संघ प्रमुख को मूकबधिर और दिव्यांगों पर होने वाले अत्याचार और उसके बाद उन्हें मिलने वाले न्याय को लेकर चर्चा की है.

इसे भी पढ़ेः महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर दिग्विजय सिंह ने जताई चिंता, चेले आनंद गिरी को लेकर कही ये बड़ी बात…

आनंद सर्विस सोसायटी के ज्ञानेंद्र पुरोहित के मुताबिक लगभग पिछले 5 सालों से वे संघ की प्रार्थना को तैयार कर रहे थे. इसमें सबसे बड़ी चुनौती संस्कृत के शब्दों को लेकर थी. 5 साल में इस प्रार्थना को तैयार करने के बाद संघ प्रमुख के इंदौर में होने के बाद इसे लांच किया गया.

इसे भी पढ़ेः 90 फीट टावर पर चढ़े युवक की जान बचाने वाले टीआई का होगा सम्मान, गृह मंत्री ने किया एलान