लखनऊ. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे (Lucknow-Kanpur Expressway) पर अब 50 मिनट में 95 किमी की दूरी तय होगी. संभावना जताई जा रही है कि सितंबर से इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां दौड़ सकती हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर एक्सप्रेस वे के बीच 18 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रूट बनाया गया है. इसमें 45 किलोमीटर तक ग्रीनफील्ड एरिया शामिल हैं.

इस रूट में 28 छोटे पुल और 38 अंडरपास के साथ-साथ 6 फ्लाईओवर भी तैयार किए गए हैं, जिससे 95 किलोमीटर की दूरी को महज 50 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. क्योंकि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का 95% से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, शुरुआती चरण में हल्के वाहन जैसे बाइक और कार इस रूट पर फर्राटा भर सकेंगे. एनएचएआई का दावा है कि इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे, जिससे लखनऊ से कानपुर की यात्रा 50 मिनट में पूरी हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें : जान की कोई कीमत नहीं? पेट्रोल पंप पर बैठी महिला को कार ने कुचला, VIDEO देख सहम जाएगा दिल

बता दें कि उत्तर प्रदेश देश का पहला और इकलौता राज्य है, जहां सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे न केवल बनकर तैयार हो चुके हैं, बल्कि कई निर्माणाधीन और प्रस्तावित भी हैं. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश का सातवां एक्सप्रेस-वे है. इसके अतिरिक्त 3 निर्माणाधीन और 8 प्रस्तावित हैं. प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेसवे (594 किमी.), बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे (35 किमी.) और लखनऊ-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (63 किमी.) तेजी से पूर्ण हो रहे हैं. वहीं, चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को वाया फर्रूखाबाद, गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे तथा जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण गतिमान है. उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है, जहां 2000 किमी से अधिक एक्सप्रेस-वे नेटवर्क की योजना पर काम हो रहा है. यूपी में एक्सप्रेस-वे न केवल राजधानी या बड़े शहरों तक सीमित हैं, बल्कि बुंदेलखंड, पूर्वांचल और तराई जैसे क्षेत्रों को भी जोड़ रहे हैं.

यूपी में वर्तमान में संचालित एक्सप्रेस-वे और उनकी लंबाई

  1. पूर्वांचल एक्सप्रेसवेः 341 किमी.
  2. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवेः 296 किमी.
  3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवेः 302 किमी.
  4. यमुना एक्सप्रेसवेः 165 किमी.
  5. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवेः 96 किमी.
  6. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवेः 25 किमी.
  7. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवेः 91 किमी.