अमृतांशी जोशी,भोपाल। छतरपुर जिले के नारायणपुरा गांव के बोरवेल में गिरे 5 साल के दीपेंद्र यादव को करीब 7 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छतरपुर की घटना के बाद चेतावनी दी है कि जो भी बोरवेल खुला छोड़कर रखे हैं, वो ध्यान रखें. उन्हें ये पूरी चेतावनी है कि रेस्क्यू का पूरा खर्चा उन्हीं से वसूला जाएगा. खुला बोरवेल छोड़ने और इस प्रकार की घटना घटित होने पर भविष्य में रेस्क्यू का पूरा खर्च संबंधित बोरवेल वाले से वसूल किए जाने के संबंध में गंभीरता से विचार किया जा रहा है. छतरपुर में कल रेस्क्यू के दौरान पुलिस विभाग ने सक्रिय तरीके से काम किया. दो अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

BIG BREAKING: दीपेंद्र को बोरवेल से सकुशल बाहर निकाला गया, करीब 7 घंटे तक चला रेस्क्यू

अब कन्फ्यूजन नाथ हो गए कमलनाथ

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने सीएम को टेलीविजन पर कांग्रेस को विजन की राजनीति करने की बात कही थी. कमलनाथ सिर्फ कन्फ्यूजन के लिए है, किसानों, जवानों, बेरोजगारों में सिर्फ कन्फ्यूजन पैदा करते हैं. कन्फ्यूजन करो आगे बढ़ो.

मप्र का उदयपुर की घटना से कोई संबंध नहीं

उदयपुर की घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश का उदयपुर की घटना से कोई संबंध नहीं है. राजस्थान ATS से हमारी लगातार बातचीत हुई है. हम लगातार संपर्क में है. अलसुफ़ा संगठन का फ़िलहाल यहां से कोई कनेक्शन नहीं है. DGP ने आतंकी संगठन ‘दावत-ए- इस्लामी’ की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

बीजेपी शासनकाल में परीक्षार्थियों से वसूले गए 1046 करोड़ रुपए, कांग्रेस ने सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग की

महाराष्ट्र में सरकार का गिरना हनुमान चालीसा का प्रभाव

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरा देश बदल रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जब हिंदुत्व के नाम पर सरकार गिरी है. संजय राउत कह रहे थे कि विधायक अगवा हो गए हैं. वह भूल गए कि अगवा नहीं भगवा हो गए हैं. महाराष्ट्र में सरकार का गिरना हनुमान चालीसा का प्रभाव है कि 40 दिन में 40 विधायक पार्टी छोड़ गए.

कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है और ओवैसी धर्म की

ओवैसी और कांग्रेस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज सकते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है और ओवैसी धर्म की. आखिर में दोनों जाकर एक ही जगह मिल जाते हैं. इसीलिए दोनों ही एक दूसरे पर आक्षेप लगाते हैं.

सियासतः मतदान के एक दिन पहले 2 प्रत्याशियों को जान का खतरा, शिकायत असली या हार का डर?

प्रदेश के पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेगी सौगात

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में लगी हॉकफोर्स को 6वां वेतनमान का 70% भत्ता दिया जाएगा. 13 हजार से बढ़ाकर 36 हजार वृद्धि होगी. नक्सली अभियान में तैनात इंटेलिजेंट शाखा को भी हॉकफोर्स की तरह 13 हजार से बढ़ाकर 36 हजार विशेष भत्ता दिया जाएगा. होमगार्ड सैनिकों को भी सौगात मिलेगी. होमगार्ड को तीन वर्ष में 2 माह का कॉलऑफ मिलेगी. जल्द गृह विभाग प्रस्ताव कैबिनेट में भेजने जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus