रायपुर। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा संस्थानों में अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को तीन प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. वहीं 5 प्रतिशत स्थान निःशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगे. राज्य सरकार ने बुधवार को यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में उच्च शिक्षा के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पुत्र-पुत्रियों, पौत्र-पौत्रियों और नाती-नातिन के लिए 3 प्रतिशत स्थान आरक्षित रहेंगे.

निःशक्त श्रेणी के आवेदक के लिए 5 प्रतिशत स्थान आरक्षित रहेंगे. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.