स्पोर्ट्स डेस्क- देश में इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है, और खिलाड़ियों का जबरदस्त खेल भी जारी है, तो कुछ खिलाड़ियों का अपने बुरे फॉर्म से गुजरना भी जारी है।

रॉयल चैलैंजर्स बंग्लुरू के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही है।दरअसल उमेश यादव इन दिनों अपने लय में नजर नहीं आ रहे हैं, और इसे लेकर उन्होंने कई बड़ी बातें कही हैं।

उमेश यादव ने कहा है कि भारतीय टीम में कुछ मैच के बाद उन्हें टीम से अंदर बाहर किए जाने को लेकर उनका मनोबल गिरा है। जिसका असर उनके फॉर्म पर पड़ा है, उनके फॉर्म पर गिरावट आई है, जो इस आईपीएल में देखने को मिल रहा है।

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आगे कहा कुछ भी सही नहीं हो रहा है, और उन पर बढ़ते दबाव से उनकी गेंदबाजी की सटीकता और लय पर असर देखने को मिल रहा है।

उमेश यादव ने आगे कहा कि इन दिनों हर कोई कह रहा है कि मैं अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है, मैंने पिछेल दो साल में घरेलू स्तर पर सभी फॉर्मेट में खेलना जारी रखा, लेकिन इसके बाद भी मैंने इतने वनडे या टी-20 मैच नहीं खेले, मुझे सिर्फ दो या तीन मैच के लिए चुना जाता है, और फिर टीम से बाहर कर दिया जाता है।

गौरतलब है कि उमेश यादव ने अपना पिछला वनडे मैच टीम इंडिया से 24 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ  खेला था।