हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार के आगामी आदेश तक इंदौर में वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाने पर रोक लगा दिया गया है. यह फैसला आने वाले शनिवार से मान्य होगा.

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर इंदौर में वैक्सीन के फर्स्ट डोज़ लगाने पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है. शनिवार से इंदौर में कोविड वैक्सीन के प्रथम डो नहीं लगेंगे. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की कमी के चलते यह निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें ः नर्सिंग एसोसिएशन को मिला कांग्रेस का साथ, पूर्व मंत्री ने कहा- मांगे पूरी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे

दरअसल गुरुवार को नेशनल हेल्थ मिशन की मैनेजिंग डायरेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सबसे पहले जिन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें दूसरा डोज लगाया जाए. पहले डोज लगाने की गतिविधियों को रोक दिया जाए. यह फैसला एमडी ने यह आदेश राज्य सरकार के फैसले पर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः नर्सिंग एसोसिएशन ने PPE किट पहनकर किया प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी

बता दें कि इंदौर में 100 से 200 वैक्सीन ही मात्र बचे हैं. गुरुवार को इंदौर में 105 टीकाकरण सत्र लगाकर 25503 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. जबकि इसके पहले बुधवार को 334 टीकाकरण सत्र लगाकर 1 दिन में 59171 वैक्सीन लोगों को लगाया था. टीकाकरण सत्र और वैक्सीन के गिरते आंकड़े की वजह कोविड वैक्सीन की कमी है.

इसे भी पढ़ें ः नरोत्तम मिश्रा को मिला कांग्रेस के पूर्व मंत्री का साथ, कहा – गृहमंत्री ने सही लाइन पकड़ी है

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें