रायपुर/ बिलासपुर. प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है. एलाइंस एयर कंपनी ने सप्ताह में दो दिन चलने वाली विमान सेवा को एक दिन कर दिया था. अब उसको फिर से बढ़ाकर सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं दिल्ली डायरेक्ट फ्लाइट अब 3.55 बजे के स्थान पर 1.15 बजे रवाना होगी. नया टाइम टेबल 16 सितबर से लागू होगा. स्थानीय एयरपोर्ट से दिल्ली, जबलपुर, प्रयागराज, कोलकाता और जगदलपुर हवाई सेवा चल रही है. उक्त सेवा एलाइंस एयर कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है.

कंपनी ने करीब डेढ़ माह पहले कतिपय कारणों से प्रयागराज-बिलासपुर-प्रयागराज के बीच सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरूवार को चलने वाली हवाई सेवा को घटा दिया था. इसलिए यात्रियों को हफ्ते में सिर्फ एक दिन मंगलवार को प्रयागराज के लिए फ्लाइट मिल रही थी. वहां जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. इसलिए एक दिन के विमान सेवा में लोगों को टिकट नहीं मिलती थी. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एलाइंस एयर कंपनी ने सोलह सितबंर से फिर से प्रयागराज के लिए गुरुवार को भी हवाई सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसके बाद यात्री सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को फ्लाइट का लाभ उठा सकेंगे. इसी तरह एलाइंस एयर कंपनी ने सोलह सितबंर से लागू होने वाली समय-सारिणी में बिलासपुर-दिल्ली डायरेक्ट फ्लाइट के समय में परिवर्तन किया है. यह फ्लाइट पहले जगदलपुर से आने के बाद 3.55 बजे रवाना होती थी. अब यह फ्लाइट 1.15 बजे बिलासपुर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होगी. यह फ्लाइट दिल्ली-जबलपुर-जगदलपुर होते हुए बिलासपुर आएंगी फिर दिल्ली के लिए सीधे उड़ान भरेगी. एलाइंस एयर का टाइम टेबल सोलह से तीस सितबंर के लिए लागू किया गया है. उसके बाद आवश्यकतानुसार बदलाव किया जाएगा.

कोलकाता फ्लाइट का दिन बदला

एलाइंस एयर कंपनी द्वारा पहले कोलकाता-बिलासपुर-कोलकाता के बीच सप्ताह में दो दिन सेवा उपलब्ध करा रही थी. जो मंगलवार और गुरुवार को चलती थी. अब उसके दिन में बदलाव कर दिया गया है. इसलिए कोलकाता-बिलासपुर-कोलकाता हवाई सेवा सप्ताह में बुधवार और गुरुवार को चल रही है.