भारत में मछली पालन बड़ा कारोबार है. काफी लोग मछली खाना पसंद करते हैं. मछलियों के खाने के शौकीन उनकी नस्लों को देखकर खाते हैं. मछलियों की कुछ प्रजातियां खाने में टेस्टी, पौष्टिकता से भरी होती हैं. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश समेत दक्षिण भारत के राज्यों में भी मछली कारोबार अधिक लोग करते हैं. झींगा मछली का पालन भी भारत में फेमस हैं.

इसे समय झींगा उत्पादन करने वाले देशों में खलबली मची हुई है. वजह है झींगा का बढ़ता उत्पादन, घटते रेट और डिमांड. इन्हीं सब हालातों से निपटने के लिए दुनियाभर के झींगा एक्सपर्ट इक्वाडोर में इकट्ठा हुए हैं.मौका है एक्वा एक्सपो-2023 का. एक्सपो का विषय है ‘अतिरिक्त उत्पादन, वरदान या श्राप’. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

इक्वाडोर झींगा का बड़ा उत्पादक देश है. एक्सपो में पहली बार ऐसी मशीन भी आई है जो तालाब से झींगा पकड़कर उसे साइज के हिसाब से अलग करती है. अभी तक तालाब में जाल डालकर झींगा पकड़ा जाता है. झींगा तालाब पर काम करने वाली लेबर के लिए ड्रेस भी डिजाइन की गई है. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …