रायपुर- राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले पांच योजनाओं का नाम बदला था. इसके बाद सरकार पर नामकरण की राजनीति करने का आरोप लगा था. सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम बदलकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम पर कर दिया गया. इस पर छत्तीसगढ़ के बुद्धिजीवियों ने आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि अगर नाम बदलना है तो यहां के विभूतियों के नाम पर किया जाए. उन्होंने अपनी यह बात बकायदा सरकार तक पहुंचाई थी.

सरकार ने इन बातों का सबक लिया है. आज दो योजनाओं का नाम बदले गए हैं. और यह नाम छत्तीसगढ़ के विभूतियों के नाम पर रखा गया है. राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना का नाम अब मिनीमाता कन्या विवाह योजना और पंडित दीनदयाल अन्न श्रम सहायता योजना का नाम शहीद वीरनारायण सिंह अन्न श्रम सहायता योजना किया गया है.

आदेश की कॉपी-

इसे भी पढ़े-

नगरीय निकाय ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर चल रहे सरकारी योजनाओं का नाम बदला, पांच योजनाएं अब इंदिरा, राजीव व आंबेडकर के नाम पर होगा…