स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों वनडे सीरीज जारी है, जहां सीरीज में 2 मैच हो भी चुके हैं और सीरीज का तीसरा वनडे मैच सोमवार को खेला भी जाएगा. जहां टीम इंडिया सीरीज जीतने के खिराक में रहेगी, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम किसी भी कीमत पर मौजूदा सीरीज में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी, क्योंकि भारतीय टीम ने जिस अंदाज में सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में कमाल किया है वो काबिले तारीफ रहा है.
ऐसे में अपने ही घर में न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया को हराना बड़ी चुनौती बन गई है, सीरीज में अबतक हुए दो वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम कहीं भी भारतीय टीम के सामने टिक नहीं पा रही है, खेल के हर डिपार्टमेंट में न्यूजीलैंड की टीम पिट रही है, गेंदबाजी बल्लेबाजी हर जगह न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम के खिलाड़ियों के सामने 19 ही साबित हो रहे हैं.
ऐसे में न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने अब भारतीय टीम को हराने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है, दरअसल न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि भारत के खिलाफ सीरीज के बाकी मैचेस में उनकी टीम के बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती टॉप ऑर्डर के बीच अच्छी साझेदारी बनाने की है. कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मौजूदा सीरीज में अबतक हमारी टीम के टॉप ऑर्डर ने बड़ी और अच्छी साझेदारियां नहीं की हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ हमारे बल्लेबाजों ने किया था और वही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हमारी ताकत थी, लेकिन अब अगर टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के बाकी के बचे मैच में कमाल करना है, और सीरीज में वापसी करनी है तो टीम के टॉप ऑर्डर को बड़ी और अहम साझेदारियां करनी होंगी, और यही हमारे लिए चुनौती भी है.