कुंदन कुमार/पटना: खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि अब बिहार के लोगों को बरसात के मौसम में भी बालू मिलने में कठिनाई नहीं होगी. बिहार सरकार बालू की उपलब्धता और भंडारण की जानकारी के लिए ड्रोन सर्वे कराएगी. यह सर्वे 15 जून को बालू घाट पर खनन बंद होने के बाद होगा. इससे कितना बालू उपलब्ध है, इसकी जानकारी मिलेगी.
निर्माण काम नहीं होगी बाधित
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बारिश के दौरान बालू की कमी से निर्माण काम बाधित नहीं होगी. आम लोगों को भी पर्याप्त बालू उपलब्ध कराया जाएगा. बारिश में भी सरकार के साथ ही आम लोगों को भी आसानी से बालू उपलब्ध होगा. इसके लिए विभाग की ओर से व्यवस्था की जा रही है. बारिश की वजह से 15 जून 2025 से बालू खनन बंद किया जाएगा.
आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश
इसके बाद ड्रोन सर्वेक्षण होगा और इससे सेकेंडरी लोडिंग स्थलों पर भंडार बालू की मात्रा का पता चलेगा, जिन जिलों में बालू घाटों पर जुर्माना लगाया गया है. वहां विस्तृत जांच के बाद जुर्माना राशि की वसूली का आदेश भी मंत्री द्वारा दिया गया है. मानसून के आगमन के पहले बालू घाटों से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर है बिहार स्वास्थ्य विभाग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें