कुंदन कुमार/पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार में लगातार जमीन का सर्वे कर रहा है और अब विभाग की टीम घर घर जाकर जमीन के दस्तावेज की जांच करेगी और जमीन से जुड़ी समस्याओं को दूर करेगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा. 

अंचल स्तर पर लगाया जाएगा शिविर 

इसके तहत डिजिटल जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण बंटवारा और नामांतरण छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन की जाएगी. साथ ही नाम, खाता, खेसरा, रकवा और लगान जैसी अशुद्धियों को ठीक किया जाएगा. ऑफलाइन जमाबंदी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा. इन कार्यों को पूरा करने के लिए अंचल स्तर पर शिविर लगाया जाएगा. 

नागरिक सुविधा का रखा जाएगा विशेष ध्यान 

विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिला अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. वहीं, विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि अभियान के प्रत्येक चरण में समय  से काम पूरा करना पारदर्शिता और नागरिक सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. 

ये भी पढ़े- Bihar News: 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी निकला पड़ोसी का नौकर