जयपुर। राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर राज्य सरकार अब 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। बता दें सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में बजट सत्र के दौरान इसकी घोषणा भी की थी।
बता दें इस घोषणा को अमल में लाए जाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना की राशि को 5 लाख रुपए तक बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले इंटरकास्ट मैरिज पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 5 लाख रुपए थी।
बता दें कि यह नियम आज से ही लागू होंगे। जिसके तहत इंटरकास्ट मैरिज करने वाले जोड़ों को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस राशि में से 5 लाख रुपए 8 साल के लिए फिक्स्ड डिपोजिट कराए जाएंगे। शेष 5 लाख रुपए दूल्हा-दुल्हन के जॉइंट बैंक अकाउंट में जमा होंगे।
बता दें कि इस योजना के तहत 75% राशि राज्य सरकार और 25% राशी केन्द्र सरकार वहन करती है। पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने 33 करोड़ 55 लाख रुपए और मौजूदा वर्ष में 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा राशि डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना के तहत जारी की जा चुकी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा