जयपुर। राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर राज्य सरकार अब 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। बता दें सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में बजट सत्र के दौरान इसकी घोषणा भी की थी।
बता दें इस घोषणा को अमल में लाए जाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना की राशि को 5 लाख रुपए तक बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले इंटरकास्ट मैरिज पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 5 लाख रुपए थी।
बता दें कि यह नियम आज से ही लागू होंगे। जिसके तहत इंटरकास्ट मैरिज करने वाले जोड़ों को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस राशि में से 5 लाख रुपए 8 साल के लिए फिक्स्ड डिपोजिट कराए जाएंगे। शेष 5 लाख रुपए दूल्हा-दुल्हन के जॉइंट बैंक अकाउंट में जमा होंगे।
बता दें कि इस योजना के तहत 75% राशि राज्य सरकार और 25% राशी केन्द्र सरकार वहन करती है। पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने 33 करोड़ 55 लाख रुपए और मौजूदा वर्ष में 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा राशि डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना के तहत जारी की जा चुकी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: बिहार में 101 DSP का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना
- खेली मंत्री ने फुटबॉल मैदान का किया लोकार्पण, बोली- उत्तराखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं
- स्वास्थ्य सेवाओं में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ने रचा नया आयाम, स्वर यंत्र कैंसर का इलाज कर मरीज को दिया जीवनदान
- लुधियाना : सोते वक्त हुई मां बेटे की हत्या, जब मोहल्ले में फैली बदबू तब पुलिस को मिली सूचना
- लापता बच्चियों के मिले शव: घर के बाहर खेलते समय हुई थी लापता, रेप के बाद मर्डर की आशंका