पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. पुलिस की तर्ज पर अब वन विभाग भी वन ग्राम में बसने वाले लोगों से मैत्री पूर्ण संबंधों को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. अभ्यारण्य प्रशासन ने सेंचुरी अभ्यारण्य कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जहां मैदान में वन और वन्य जीवों को बचाने का संदेश देने वन व वन्य प्राणियों के फायदे, नुकसान पर सजा, वन्य प्राणी हाथी के बीच द्वंद से बचने के उपाए जैसे कई संदेश का पोस्टर लगाया गया है.
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता की शुरुआत आज बम्हनी झोला में तैयार एक अस्थाई क्रिकेट मैदान में किया गया. पहला मैच बंजारी बहारा व जुगाड़ टीम के बीच खेला गया, जिसमें बंजारी बहारा ने जीत हासिल की. इससे पहले उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन व वाइल्ड लाइफ संस्थान दिल्ली के डॉक्टर आरपी मिश्रा ने पिच पर पूजन कर आयोजन का शुभारंभ किया. अभ्यारण्य के भीतर रहने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष अतिथि बनाया गया था. वन सुरक्षा व वन प्रबंध समिति के पदाधिकारी के अलावा वन्य प्राणी चिकित्सक डॉक्टर राकेश वर्मा व विभाग के अफसर अतिथि के रूप में शामिल थे.
सुबह 10 बजे शुरू हुई मैच देर शाम तक चली. 6 ओवर के इस मैच में 16 टीमों ने भाग लिया है. आज पहले दिन 8 मैच खेले गए, जिसे देखने सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद थे. प्रशासन ने खिलाड़ी व दर्शकों के लिए जलपान व एनर्जी ड्रिंक की भी व्यवस्था की थी.
जागरूकता के लिए जुड़ना जरूरी
1842 वर्ग किमी में फैले उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के कोर जोन में 51 व बफर जोन में 54 गांव की बसाहट है, जहां लगभग 50 हजार की आबादी है. 2010 से पहले इन्हें विस्थापन किए जाने के लिए चलाए गए अभियान में विभाग विफल रहा. ऐसे में अब इन्ही के साथ रहकर वन व वन्य प्राणी सुरक्षा के साथ-साथ वन्य प्राणी व मानव द्वंद को रोकने जागरूकता अभियान ही एक मात्र विकल्प था. उपनिदेशक वरुण जैन ने कहा कि जागरूकता अभियान को सफल बनाने इनसे जुड़ना जरूरी है. मैत्री पूर्ण सबंध बना रहे, इसकी हर संभव कोशिश होती है. इससे पहले वाॅलीबाॅल का आयोजन किया गया था. अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुटी. क्रिकेट का क्रेज सभी जगह है, लोग जुट रहे हैं. आयोजन व इनाम का खर्च मैं व मेरी पूरी टीम वहन कर रहे हैं. अमले का हर कर्मी इसे सफल बनाने मेहनत कर रहे हैं.
ग्रामीणों से सीधे संवाद कर रहे अफसर
जागरूकता के उद्देश्य से शुरू किए गए आयोजन के लिए मैदान व पवेलियन को विभाग ने बैनर पोस्टर से पाट दिया. वन व वन्य प्राणियों के फायदे, नुकसान पर सजा, वन्य प्राणी हाथी के बीच द्वंद से बचने के उपाए जैसे कई संदेश इन पोस्टरों में लिखा हुआ है. इसके आलावा डिप्टी रेंजर व अनुभवी अफसरों का समूह मैच देखने आए ग्रामीणों के समूह से समय समय पर सीधा संपर्क कर उनसे सीधी सवांद कर रही है. क्रिकेट कोमंट्री के बीच में भी जागरूकता संदेश देकर विभाग इस आयोजन के माध्यम से जन जागरूकता लाने का पूरा प्रयास कर रही है. टीम में शामिल सभी खिलाड़ी का डेटा भी विभाग के जागरूकता अभियान में सहायक सिद्ध होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक