आजकल सोशल मीडिया कब किसे चर्चा का विषय बना दे यह कोई नहीं जानता. प्रियंका ने एमबीए चाय वाला से प्रेरित होकर अपना चाय का स्टार्टअप शुरू किया था. प्रियंका ने अपने स्टार्टअप का नाम ग्रेजुएट चाय वाली रखा था. सोशल मीडिया के कारण प्रियंका रातों रात सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है. उनके पास चाय पीने वालों का तांता लगा रहता है. वहीं अब बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले आयुष ने प्रियंका से प्रेरित होकर शरबत का स्टार्टअप शुरू किया है.
पटना महिला कॉलेज के पास लगाया स्टॉल
पटना महिला कॉलेज के पास ग्रेजुएट चायवाली ने अपने स्टार्टअप शुरू किया था. वहीं अब आयुष (शरबत वाला) ने भी प्रियंका से प्रेरित होकर उनके स्टॉल के ठीक बगल में ही बैनर लगाकर शरबत का स्टॉल लगा लिया है. गौरतलब है कि जब आयुष शरबत वाले ने प्रियंका (ग्रेजुएट चायवाली) के स्टॉल के पास अपनी शरबत की दुकान लगाई थी तो वह मौजूद नहीं थी. भागलपुर के रहने वाले आयुष ने बताया कि वह प्रियंका से ही प्रेरित होकर शरबत का स्टॉल लगाया है. प्रियंका के टी स्टॉल के पास शरबत स्टॉल लगाने का एक ही मकसद है कि प्रियंका के सहारे थोड़ी पब्लिसिटी हो जाएगी. क्योंकि प्रियंका के पास लोग दूर-दूर से चाय पीने आते हैं, वे लोग भी मेरे काम को सराहेंगे.
प्रियंका के पास दूर-दूर से लोग चाय पीने आते हैं
आयुष शरबत वाले ने बताया कि वह प्रियंका से प्रेरित होकर उनके बगल में मैंने शरबत का स्टॉल लगाया जो कि गलत है लेकिन प्रियंका की वजह से अगर मुझे थोड़ी से पब्लिसिटी मिल जाएगी तो उनके व्यापार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि मैंने ठीक उन्हीं की तरह चाय का व्यापार नहीं किया है. आयुष ने बताया कि वह प्रियंका से प्रेरित होकर दूसरी जगह स्टॉल लगाता तो शायद मेरे पास लोग नहीं आते, लेकिन इनके पास लोग दूर-दूर से आते हैं तो मैंने सोचा इस मौके को भुना लूं. मुझे भी काम चाहिए था. प्रियंका से प्रेरित होकर उन्हीं के बगल में स्टार्टअप शुरू कर दिया ताकि मुझे भी थोड़ी पब्लिसिटी मिल जाए.