नोएडा .  गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी में नए जमाने की पुलिसिंग देखने को मिलेगी. जिले के सभी 27 थानों में कॉरपोरेट ऑफिसों की तरह एक रिसेप्शन होगा. यहां महिला पुलिसकर्मी फरियादियों की समस्याएं सुनेंगी और उनका निस्तारण कराने में मदद करेंगी. इसके लिए सभी थानों में वन स्टॉप सॉल्यूशन सेंटर बनाए जाएंगे.

कमिश्नरी में यह नई पुलिसिंग शुरू करने का जिम्मा अपर आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार संभाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बिल्कुल नई तरह से पुलिसिंग होगी. पुलिस को लेकर लोगों के दिमाग में जो पुरानी इमेज बनी है, उसे नोएडा पुलिस पूरी तरह से बदलने के लिए काम करेगी. पुलिस जनता की मित्र होगी, जो उनकी हर समस्या का समाधान कराने के साथ ही उनके विश्वास को जीतेगी. उन्होंने बताया कि हर थाने में अब एक वन स्टॉप सॉल्यूशन सेंटर बनाया जा रहा है. यहां पर बने रिसेप्शन पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.इन्हें विशेषज्ञों के द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इसकी योजना बन चुकी है और महिला पुलिस कर्मियों का चयन भी कर लिया गया है.

अगले माह सेंटर शुरू होने की उम्मीद चयनित महिला पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग मोटो जीपी रेस और यूपी ट्रेड शो के समाप्त होने के बाद सितंबर माह के अंत में शुरू हो जाएगी. उम्मीद है कि अक्तूबर माह से यह सेंटर शुरू कर दिए जाएंगे. इसके बाद थाने में आने वाला कोई भी शिकायतकर्ता पहले इन्हीं सेंटर पर जाएगा और वहां पर उसकी समस्या को सुनने के बाद उसका निस्तारण कराया जाएगा.