आधुनिक खेती के साथ किसानों ने देसी जुगाड़ को भी अपनाया है. किसानों का नवाचार उन्हें समाज में अलग पहचान दिला रहा है. वहीं इस तरह के सस्ते कृषि यंत्रों को किसान भाई खूब पसंद भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक बुलेट ट्रैक्टर है. जिससे खेत की जुताई, फसल की बुआई और कीटनाशक का छिड़काव एक सामान्य ट्रैक्टर के जैसे ही किया जा सकता है. इस ट्रैक्टर में 10 हॉर्स पॉवर का बुलेट इंजन लगा है जो खेती के काम करने के लिए सक्षम है.

बुलेट ट्रैक्टर काफी सस्ती है. जहाँ एक ट्रैक्टर की कीमत 9-10 लाख रुपए होती है वहीं यह बुलेट ट्रेक्टर केवल 1.50 लाख रूपए के खर्च में आ जाती है. किसान भाइयों ने अपने खेत में देसी जुगाड़ अपनाई है. जिसकी मदद से आप अपने बजट के मुताबिक एक अ’छी कृषि मशीन को तैयार कर सकते हैं और कम समय में अपने पूरे खेत की अ’छे से जुताई भी कर पाएंगे. Read More – दूसरों के घर जाने पर कैसा हो बच्चों का व्यवहार, बचपन से उनको सीखाएं ये अच्छी आदतें …

बुलेट का देसी जुगाड़ कर आप अपने खेत के लिए कम बजट में एक देसी मशीन चाहते हैं, तो यह उपकरण आपके लिए सबसे अ’छा साबित हो सकता है. दरअसल, यह उपकरण बुलेट, टैंपो व ट्रैक्टर का मिला-जुला स्वरूप है. जिसे आप महज 1.50 लाख रुपए में खुद तैयार कर सकते हैं. यह ट्रैक्टर की तुलना में खेत में अधिक समय तक कार्य करेगा.

जानकारी के लिए बता दें कि एक किसान भाई ने अपनी बुलेट के पीछे कल्टीवेटर लगाकर इसे खेत की जुताई करने के लिए तैयार किया, जिसमें 3 पहिए, हाइड्रोलिक सिस्टम के साथ 5 फाल लगाए गए हैं. जो आगे से दिखने में एक दम बुलेट बाइक की तरह ही है और पीछे से खेत जुताई करने वाली मशीन है. इस बुलेट की मदद से फसल की दो लाइनों के बीच की खरपतवार की जुताई करने में आसानी होगी और साथ ही क्यारियां पर भी आप सरलता से मिट्टी को चढ़ा पाएंगे. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएगी Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta की जोड़ी, लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले करेगा ये कपल …

बुलेट के देसी जुगाड़ का नाम सानेडो

इस देसी जुगाड़ को लेकर टीटीसी के विशेषज्ञों का कहना है कि इस बेहतरीन जुताई की मशीन का नाम सानेडो रखा गया है, जिसमें 10 हॉर्स पावर का बेहतरीन शाक्तिशाली इंजन मौजूद है. यह खेत में प्रति घंटे 800 ग्राम डीजल की खपत करता है. इस देसी उपकरण को आप खेत की मिट्टी के अलावा सड़क पर भी सरलता से चला सकते हैं. इसके अलावा इसकी मदद से आप खेत में बड़ी मशीन को भी लगाकर चला सकते हैं. जैसे कि आप इसमें रोटावेटर को लगाकर चला सकते हैं.

महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट से ट्रैक्टर तैयार किया है. उन्हें भी खेती के खर्च में लाखों की बचत हो रही है. उन्होंने इस टै्रक्टर को अपने प्लांट में तैयार कर बेचना भी शुरू कर दिया है. वे अभी तक लातूर के किसानों को 180 बुलेट ट्रैक्टर बेच चुके हैं और इसकी मांग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है.