देशभर में लगातार सभी चीजों की कीमत बढ़ रही है. अब फिर से महंगाई की मार पड़ने वाली है. पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, खाने के तेल और सभी घरेलू सामानों के मूल्य धुआंधार बढ़ रहे हैं. अब रोटी भी बहुत महंगी हो जाएगी. यह हम नहीं एक राजनेता दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश का गेहूं खरीद लिया है. एक महीने में आटा की कीमतें बढ़ जाएंगी.

पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में बढ़ रही महंगाई पर योगी सरकार को जमकर घेरा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में गेहूं की खरीद नहीं की जा रही. सरकार के खरीद केंद्रों से अधिक बाजार में किसानों को कीमत मिल रही है. अखिलेश यादव ने दावा किया है कि पूरे देश और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का सारा गेहूं बड़े उद्योगपतियों ने खरीद लिया है. एक माह में अब प्रदेश में गेहूं के आटा की कीमतें बढ़ जाएंगी. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव, अडानी जैसे चार लोगों ने किसानों का गेहूं खरीद लिया. सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों को सरकार बाजिव रुपया नहीं दे रही है. बाजार में किसानों को अच्छी कीमत मिल रही है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने BJP से पूछा सवाल, कहा- क्या मायावती को भाजपा बनाएगी राष्ट्रपति

सपा प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग गेहूं को खरीदकर पैकेट बंद आटा महंगा करके बेचेंगे. जिसका असर गरीब लोगों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल, सीमेंट, सरिया महंगे हो गए. घरों में खाली सिलेंडर रखे हुए हैं. देश की कुल आबादी पर जितनी धन दौलत है उतनी धन दौलत देश के चार-पांच लोगों पर हो गई है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का नया चुनाव चिह्न बुलडोजर जाति और धर्म के हिसाब से चल रहा है. मुख्यमंत्री की जाति के लोगों पर ये बुलडोजर नहीं चल रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक