चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (CMRL) ने चेन्नई में रहने वाले और मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों का समय बचाने के लिए और टिकट काउंटर में होने वाली धक्का-मुक्की से बचाने के लिए एक नई सर्विस शुरू की है, जिसकी बदौलत यूजर्स WhatsApp के जरिए अपने मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं और इसमें बेहद ही कम समय लगता है. इतना ही नहीं आपको समय से अब मेट्रो मिल जाती है.
चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीएमआरएल) ने चेन्नई मेट्रो यात्रियों के लिए टिकटिंग प्रोसेस को सरल और डेवलप करने की तरफ काम किया है. चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कैरिक्स के साथ मिलकर एक वॉट्सएप चैटबॉट-आधारित क्यूआर टिकटिंग सर्विस शुरू की है. यहां जानिए कैसे आप वॉट्सएप पर टिकट बुक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको CMRL के व्हाट्सएप नंबर +91 8300086000 पर मैसेज भेजना है. यहां सभी मेट्रो स्टेशनों के नाम डिस्पले हो जाएंगे. इसके बाद आपको तमिल या इंग्लिश में किसी एक भाषा का चयन करना है. आप बातचीत स्टार्ट करने के लिए क्यूआर कोड को भी स्कैन कर सकते हैं. कनेक्ट होने के बाद आपको स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कई तरह की सर्विस शो होंगी. इसमें एक ऑप्शन टिकट बुक करने का भी होगा. आपको इसमें क्लिक करना है और बोर्डिंग-डिस्टिनेशन स्टेसन का चुनाव करना होगा. अब आपको इंस्ट्रक्शन्स को फालो करना है और टिकट बुक हो जाएगी.
इस बात का ध्यान रखें कि आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा 6 टिकट को ही बुक कर सकते हैं. नेक्स्ट स्टेप पर आपको पेमेंट करनी है. पमेंट करने के बाद आपको क्यूआर टिकट भेजा जाएगा. इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से ई-टिकट को बुक कर सकते है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक