शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में जनसुनवाई पर रोक लगा दी गई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में जनसुनवाई नहीं की जाएगी। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक दिनांक से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने की वजह से आचार संहिता की अवधि के दौरान जन सुनवाई का कार्यक्रम स्थगित रहेगा। यानी आचार संहिता लागू होने तक जनसुनवाई का कार्यक्रम स्थगित रहेगा। प्रदेश संभागायुक्त, कलेक्टर को आदेश जारी किए गए हैं। 

‘चंदा मामा से प्यारे शिवराज मामा हमारे…’, बहनों और भांजियों के प्रेम के आगे नतमस्तक हुए पूर्व CM, घुटनों पर बैठकर कही यह बात

बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में जनता की परेशानियों का समाधान करने के लिए कलेक्टर कार्यालय समेत अन्य सभी विभागों में जनसुनवाई का कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा। समस्त विभागाध्यक्ष, समस्य संभागायुक्त और समस्त कलेक्टर को प्रतिलिपि भेज दी गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H