स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया से खेल चुके 34 साल के मीडियम पेसर अशोक डिंडा आज एक प्रैक्टिस मैच के दौरान घायल हो गए, चोट इस तरह से लगी कि वो बाल-बाल बच गए. दरअसल 23 फरवरी से सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी खेली जानी है जिसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय घरेलू टीमें इन दिनों तैयारी कर रही हैं, बंगाल की टीम भी इसी के तहत ईडन गार्डन मैदान में एक प्रैक्टिस मैच खेल रही थी, तभी ये घटना घटी.
बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा खुद ही गेंदबाजी कर रहे थे तभी उनकी एक गेंद पर बल्लेबाज ने सामने की ओर ही तेज शॉट लगाया. अचानक से तेज आ रही शॉट को रोकने के लिए अशोक डिंडा ने हाथ लगाया, इसके बाद भी गेंद अशोक डिंडा के माथे पर जाकर लगी, डिंडा वहीं गिर गए. बाद में उन्हें साथी खिलाड़ियों ने उठाया. डॉक्टर्स ने मैदान पर भी उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, इसके बाद उनका सिटी स्कैन कराया गया जहां डॉक्टर्स ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है.
टीम इंडिया से भी खेल चुके हैं डिंडा
अशोक डिंडा बंगाल की टीम से खेलते हैं, और रणजी क्रिकेट में बंगाल टीम के स्टार गेंदबाज हैं, डिंडा टीम इंडिया से भी कई मैच खेल चुके हैं. इतना ही नहीं आईपीएल में भी अशोक डिंडा कई टीमों से खेल चुके हैं.