
रायपुर. सूरत रेलवे स्टेशन को एक आधुनिक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसे सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए कई चरणों में कार्य किए जा रहे हैं. इस विकास से यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे यात्रियों और व्यापारियों को लाभ होगा. स्टेशन पर विकास कार्यों के कारण, कई गाड़ियों का अंतिम ठहराव सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर किया जा रहा है. सूरत से उधना की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है. 1 अप्रैल 2025 से इस बदलाव का दूसरा चरण लागू किया जाएगा, जिसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियां उधना स्टेशन पर ही समाप्त होंगी या उनका संचालन प्रभावित रहेगा.
देखें उन ट्रेनों की पूरी जानकारी
- 1 अप्रैल, 2025 को सूरत से रवाना होने वाली 23828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस उधना से 08.20 बजे रवाना होगी.
- 7 अप्रैल, 2025 को सूरत से रवाना होने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस उधना से 14.30 बजे रवाना होगी.
- 6 अप्रैल, 2025 को पूरी से रवाना होने वाली 22827 पूरी- सूरत एक्सप्रेस उधना से 14.25 बजे रवाना होगी.
- 5 अप्रैल, 2025 को मालदा से रवाना होने वाली 13425 मालदा – सूरत एक्सप्रेस उधना से 03.45 बजे रवाना होगी.
- 1 अप्रैल, 2025 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद – हावड़ा एक्सप्रेस उधना से 04.35 बजे पहुँचकर 04.40 बजे रवाना होगी.
- 1 अप्रैल, 2025 को अजमेर से रवाना होने वाली 20824 अजमेर- पूरी एक्सप्रेस उधना से 07.20 बजे पहुँचकर 07.25 बजे रवाना होगी.
- 5 अप्रैल, 2025 को ओखा से रवाना होने वाली 22939 ओखा- बिलासपुर एक्सप्रेस उधना से 08.00 बजे पहुँचकर 08.05 बजे रवाना होगी.
- 4 अप्रैल, 2025 को गांधीधाम से रवाना होने वाली 12993 गांधीधाम – पूरी एक्सप्रेस उधना से 08.00 बजे पहुँचकर 08.05 बजे रवाना होगी.
- 2 अप्रैल, 2025 को पोरबंदर से रवाना होने वाली 12905 पोरबंदर –शालीमार एक्सप्रेस उधना से 21.25 बजे पहुँचकर 21.30 बजे रवाना होगी.
- 6 अप्रैल, 2025 को ओखा से रवाना होने वाली 22905 ओखा – शालीमार एक्सप्रेस उधना से 21.25 बजे पहुँचकर 21.30 बजे रवाना होगी.
- 4 अप्रैल, 2025 को पोरबंदर से रवाना होने वाली 12949 पोरबंदर – संतरगाछी कविगुरु एक्सप्रेस उधना से 21.25 बजे पहुँचकर 21.30 बजे रवाना होगी.
- 3 अप्रैल, 2025 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12844 अहमदाबाद – पूरी एक्सप्रेस उधना से 23.00 बजे पहुँचकर 23.05 बजे रवाना होगी.
- 4 अप्रैल, 2025 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 20862 अहमदाबाद – पूरी एक्सप्रेस उधना से 23.00 बजे पहुँचकर 23.05 बजे रवाना होगी.
- 2 अप्रैल, 2025 को गांधीधाम से रवाना होने वाली 22973 गांधीधाम – पूरी एक्सप्रेस उधना से 23.00 बजे पहुँचकर 23.05 बजे रवाना होगी.
- 4 अप्रैल, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 12906 शालीमार – पोरबंदर एक्सप्रेस उधना से 01.50 बजे पहुँचकर 01.55 बजे रवाना होगी.
- 1 अप्रैल, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 22906 शालीमार – ओखा एक्सप्रेस उधना से 01.50 बजे पहुँचकर 01.55 बजे रवाना होगी.
- 1 अप्रैल, 2025 को पूरी से रवाना होने वाली 12843 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस उधना से 02.09 बजे पहुँचकर 02.14 बजे रवाना होगी.
- 2 अप्रैल, 2025 को पूरी से रवाना होने वाली 20861 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस उधना से 02.09 बजे पहुँचकर 02.14 बजे रवाना होगी.
- दिनांक 31 मार्च, 2025 को पूरी से रवाना होने वाली 12994 पूरी – गांधीधाम एक्सप्रेस उधना से 02.09 बजे पहुँचकर 02.14 बजे रवाना होगी.
- दिनांक 30 मार्च, 2025 को संतरगाछी से रवाना होने वाली 12950 संतरगाछी – पोरबंदर एक्सप्रेस उधना से 03.30 बजे पहुँचकर 03.35 बजे रवाना होगी.
- दिनांक 30 मार्च, 2025 को पूरी से रवाना होने वाली 20823 पूरी – अजमेर एक्सप्रेस उधना से 05.25 बजे पहुँचकर 05.30 बजे रवाना होगी.
- दिनांक 31 मार्च, 2025 को बिलासपुर से रवाना होने वाली 22940 बिलासपुर – ओखा एक्सप्रेस उधना से 05.25 बजे पहुँचकर 05.30 बजे रवाना होगी.
- दिनांक 30 मार्च, 2025 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस उधना से 07.39 बजे पहुँचकर 07.45 बजे रवाना होगी.
- 5 अप्रैल, 2025 को पूरी से रवाना होने वाली 22974 पूरी –गांधीधाम एक्सप्रेस उधना से 20.00 बजे पहुँचकर 20.05 बजे रवाना होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक