शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर– विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रहा. नेता अपने भड़ास निकाल रहे हैं. पिछले दिनों पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू ने हार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को जिम्मेदार बताया था. अब बिलासपुर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने रमन सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारियों को हार का जिम्मेदार ठहराया है.

बिलासपुर में आज लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें प्रदेश महामंत्री संतोष पांडे ने रमन सिंह पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में करारी हार रमन सिंह की वजह से हुई. इसके साथ ही पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी जिम्मेदार है. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी नीचे तक नहीं पहुंच सकी.

प्रदेश महामंत्री संतोष पांडे ने कहा कि इसमें जिम्मेदारी जो होती है, आप चाहे सत्ता की कहे या संगठन की कहे. हम सबने जो हमारी उपलब्धियां थीं, जो नीचे तक जाना था, उसे हम पहुंचाने में असमर्थ रहे. नहीं पहुंचा पाए. इसका जिम्मेदार क्या मुख्यमंत्री है पूछे जाने पर कहा कि बिल्कुल, मुख्यमंत्री है, हम भी है. हम है उसमें, केवल मुख्यमंत्री नहीं है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eFoYI3eJxL0[/embedyt]

पूर्व विधायक राजू क्षत्री ने बिलासपुर लोकसभा से मांगी टिकट

बैठक में तखतपुर के पूर्व विधायक राजू क्षत्री ने बिलासपुर लोकसभा से टिकट की मांग की. क्षत्री ने कहा कि पार्टी ने जीते हुए विधायक का टिकट काटा था इसलिए मेरी स्वाभाविक दावेदारी बनती है.