सूरजपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में लॉक डाउन बढ़ाने के बाद अब सूरजपुर कलेक्टर ने भी जिले में 6 अगस्त तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है।
सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने 31 जुलाई तक जारी लॉक डाउन के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए लॉक डाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। आगामी 3 अगस्त को रक्षाबंधन एवं अन्य त्योहारों में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किराना की दुकानों के संचालन मैं आंशिक छूट दी गई है।
30 और 31 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक किराना दुकान का संचालन किया जा सकता है। इस दौरान सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। रक्षाबंधन पर्व पर किराना दुकान में ही राखी की बिक्री हो सकेगी।