स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 का आगाज हो चुका है, और खिलाड़ी अपनी धमाचौकड़ी दिखाना भी शुरू कर चुके हैं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले युवा बल्लेबाज रिषभ की बल्लेबाजी औऱ विकेटकीपिंग पर सबकी नजर है, क्योंकि जिस तरह से रिषभ पंत खेलते हैं. उनके खेल को देखने के बाद क्रिकेट के जानकारों का यही कहना है कि इस खिलाड़ी में एक फैक्टर है, और इसे टीम इंडिया में जगह मिलनी ही चाहिए. अभी हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले वर्ल्ड कप के लिए अपनी जो टीम इंडिया चुनी उसमें रिषभ पंत को शामिल किया, और कहा कि इस खिलाड़ी में एक्स फैक्टर है इसलिए इस खिलाड़ी की जगह वर्ल्ड कप टीम में बनती है.

आईपीएल सीजन-12 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां रिषभ पंत ने ऐसी पारी खेली जिसे देख हर कोई एक बार फिर उनका दीवाना हो गया, अपने-अपने अंदाज में हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

रिषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंद में ही नाबाद 78 रन की पारी खेल दी, जिसमें चौका तो 7 ही लगाया, लेकिन सिक्सर भी 7 उड़ाया, पंत की इसी पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की.

रिषभ पंत की इस पारी के बाद मुंबई  इंडियंस की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलने वाला युवराज सिंह ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. युवी ने कहा रिषभ पंत असाधारण प्रतिभा का धनी है, और उसके इस टैलेंट को सही तरीके से निखारना चाहिए जिससे वो भारत का अगला बड़ा खिलाड़ी बन सके. युवी ने आगे कहा कि मैं वर्ल्ड कप टीम के सेलेक्टर्स के बारे में नहीं जानता, लेकिन जिस तरह की पारी उसने खेली, साथ ही जिस तरह का  उसका पिछला सीजन रहा, और टेस्ट मैच में टीम इंडिया से खेलते हुए 21 साल की उम्र में विदेशी सरजमीं पर दो-दो शतक लगा चुके हैं. वो दिखाता है कि वो किस प्रतिभा के धनी हैं, और ऐसे क्रिकेटर के टैलेंट को निखारना चाहिए. जिससे वो देश का अगला बड़ा खिलाड़ी बन सके.