परवेज खान, शिवपुरी। अजब गजब मध्यप्रदेश में कुछ न कुछ घटनाक्रम होते रहता है। इसी कड़ी में प्रदेश में बहुचर्चित पेशाब कांड के बाद अब शिवपुरी जिले से थप्पड़ कांड का मामला सामने आया है। जिले के पिछोर थाना टीआई का थाने के अंदर युवक की चप्पलों से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। खास बात यह है कि टीआई खुद वर्दी छोड़ सिविल ड्रेस में थाने में युवक की चप्पल से पिटाई करते हुए उसे हवालात की ओर धकेलते दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।
किसी बात को लेकर आपा खो दिया
बताया जा रहा है कि युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ किसी शिकायत को दर्ज कराने को लेकर थाने पहुंचा था। इस दौरान टीआई से कहासुनी हो गयी और युवक ने कुछ असभ्य भाषा का प्रयोग कर दिया, जिसे सुनकर टीआई ने अपना आपा खो दिया और चप्पल से युवक की पिटाई कर दी।
किसी भी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया
वहीं जब इस घटना के संबंध में टीआई से लेकर पुलिस विभाग के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन तक रिसीव करना उचित नहीं समझा। मामले में पुलिस विभाग का पक्ष नहीं आ पाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


