नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल दरों में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। एन.एच.आई. में केवल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई है, लेकिन राजपुरा-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अजीजपुर टोल-प्लाजा पर चार पहिया हल्के वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि की आने-जाने के लिए टोल 60 से 70 रुपएकर दिया गया है। इससे आने जाने वालों पर असर होगा।
जानकारी के अनुसार यहां से रोज बड़ी संख्या में भारी और बड़े वाहन जाते हैं. इससे टोल बढ़ने से लोगों की जेब में वजन तो बढ़ना तय है। पहले यह टोल एक तरफ का 40 रुपए और उसी दिन लौटने पर 60 रुपए लगता था। अब 40 की जगह इसमें पांच रुपए और बढ़ा कर 45 और 60 की जगह 70 हो गया है यानी 5 से 25 रुपए तक बढ़ गए है।
इसी तरह सात और इससे अधिक एक्सल के लिए 295 और एक दिन में आने-जाने के लिए 440 रुपए टोल कर दिया है। टोल दरों में हुई बढ़ौतरी के कारण रोजाना यहां से गुजरने के लिए वाहन मालिकों को बड़ा आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा।

एन.एच.ए. टोल दरों में वृद्धि का कारण सड़क की मरम्मत और सड़कें बंद होना बताया गया है। जबकि हकीकत यह है कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण अजीजपुर और दप्पर टोल प्लाजा पर हमेशा वाहनों की भारी भीड़ रहती है। इसके बावजूद टोल दरों में भारी बढ़ोतरी को लोग पचा नहीं पा रहे।
- मोतिहारी में शटर कटवा गिरोह का भंडाफोड़, दो आईफोन समेत दो आरोपी गिरफ्तार
- उत्तराखंड में बारिश का कहर: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
- मानव तस्करों के चंगुल से नाबालिग हिंदू लड़की का रेस्क्यू, तीन आरोपी गिरफ्तार
- तिरंगा यात्रा में बीजेपी विधायक का बड़ा बयान: ताजमहल को बताया ‘तजोमहल’ शिव मंदिर, बोले- हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया
- शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2017 लागू: अब कर्मचारियों से 9 घंटे से ज्यादा नहीं करा सकते काम, लेना होगा लेबर डिपार्टमेंट से परमिशन और देना होगा दोगुना भुगतान, पुराना गुमास्ता लाइसेंस सिस्टम भी खत्म