नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल दरों में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। एन.एच.आई. में केवल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई है, लेकिन राजपुरा-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अजीजपुर टोल-प्लाजा पर चार पहिया हल्के वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि की आने-जाने के लिए टोल 60 से 70 रुपएकर दिया गया है। इससे आने जाने वालों पर असर होगा।
जानकारी के अनुसार यहां से रोज बड़ी संख्या में भारी और बड़े वाहन जाते हैं. इससे टोल बढ़ने से लोगों की जेब में वजन तो बढ़ना तय है। पहले यह टोल एक तरफ का 40 रुपए और उसी दिन लौटने पर 60 रुपए लगता था। अब 40 की जगह इसमें पांच रुपए और बढ़ा कर 45 और 60 की जगह 70 हो गया है यानी 5 से 25 रुपए तक बढ़ गए है।
इसी तरह सात और इससे अधिक एक्सल के लिए 295 और एक दिन में आने-जाने के लिए 440 रुपए टोल कर दिया है। टोल दरों में हुई बढ़ौतरी के कारण रोजाना यहां से गुजरने के लिए वाहन मालिकों को बड़ा आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा।

एन.एच.ए. टोल दरों में वृद्धि का कारण सड़क की मरम्मत और सड़कें बंद होना बताया गया है। जबकि हकीकत यह है कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण अजीजपुर और दप्पर टोल प्लाजा पर हमेशा वाहनों की भारी भीड़ रहती है। इसके बावजूद टोल दरों में भारी बढ़ोतरी को लोग पचा नहीं पा रहे।
- अजब-गजब फ्रॉड : एग्रीस्टैक के बहाने जमीन करवा लिया अपने नाम, कलेक्टर ने जांच कर FIR के दिए निर्देश, इधर भर्ती में विलंब पर DPO को शो-कॉज नोटिस
- CG Crime News : घर में अकेली पाकर नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खेती से लेकर कारखानों तक, विकास का रोल मॉडल बन रहे यूपी के ग्रामीण क्षेत्र, धान खरीद से किसानों की आय में बढ़ोतरी सुनिश्चित कर रही योगी सरकार
- संस्कार सिखाने के नाम पर शर्मनाक हरकत: गीता जयंती पर बच्चे को 4 घंटे रखा भूखा-प्यासा, कहा- वॉशरूम जाने की बात पर स्कूल टीचर्स ने पीटा
- कांग्रेस MLA ने उठाया मां नर्मदा संरक्षण का मुद्दा: हंडिया नाभि कुंड घाट को नाभि लोक के रूप में विकसित करने की मांग, कहा- दावे और वादे में अंतर

