नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल दरों में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। एन.एच.आई. में केवल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई है, लेकिन राजपुरा-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अजीजपुर टोल-प्लाजा पर चार पहिया हल्के वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि की आने-जाने के लिए टोल 60 से 70 रुपएकर दिया गया है। इससे आने जाने वालों पर असर होगा।
जानकारी के अनुसार यहां से रोज बड़ी संख्या में भारी और बड़े वाहन जाते हैं. इससे टोल बढ़ने से लोगों की जेब में वजन तो बढ़ना तय है। पहले यह टोल एक तरफ का 40 रुपए और उसी दिन लौटने पर 60 रुपए लगता था। अब 40 की जगह इसमें पांच रुपए और बढ़ा कर 45 और 60 की जगह 70 हो गया है यानी 5 से 25 रुपए तक बढ़ गए है।
इसी तरह सात और इससे अधिक एक्सल के लिए 295 और एक दिन में आने-जाने के लिए 440 रुपए टोल कर दिया है। टोल दरों में हुई बढ़ौतरी के कारण रोजाना यहां से गुजरने के लिए वाहन मालिकों को बड़ा आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा।

एन.एच.ए. टोल दरों में वृद्धि का कारण सड़क की मरम्मत और सड़कें बंद होना बताया गया है। जबकि हकीकत यह है कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण अजीजपुर और दप्पर टोल प्लाजा पर हमेशा वाहनों की भारी भीड़ रहती है। इसके बावजूद टोल दरों में भारी बढ़ोतरी को लोग पचा नहीं पा रहे।
- नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव पर फोड़ा ‘हाइड्रोजन बम’, कौन है वो ब्राजीलियन मॉडल जिसका राहुल गांधी ने किया जिक्र?, सिंधु जल संधि पर फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, नाबालिग बेटी को पॉर्न वीडियो दिखाती और बीयर पिलाती थी
- ई बिहार है भैया! भैंस पर चढ़कर वोट देने पहुंचे राजद नेता केदार प्रसाद यादव, वायरल हुआ VIDEO
- बुर्का को लेकर गिरिराज सिंह बोले यह पाकिस्तान नहीं, भारत है… यहां संविधान से चलेगा, कहा शरीया की याद क्यों आती है
- MP weather update: मध्य प्रदेश में ठंड की दस्तक, आंधी-बारिश का दौर खत्म, ग्वालियर-चंबल में कड़ाके की सर्दी शुरू!
- Panchang 6 November 2025: मार्गशीर्ष माह कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, जानिए आज के शुभ मुहूर्त, राहुकाल और ग्रह स्थिति…
