नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल दरों में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। एन.एच.आई. में केवल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई है, लेकिन राजपुरा-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अजीजपुर टोल-प्लाजा पर चार पहिया हल्के वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि की आने-जाने के लिए टोल 60 से 70 रुपएकर दिया गया है। इससे आने जाने वालों पर असर होगा।
जानकारी के अनुसार यहां से रोज बड़ी संख्या में भारी और बड़े वाहन जाते हैं. इससे टोल बढ़ने से लोगों की जेब में वजन तो बढ़ना तय है। पहले यह टोल एक तरफ का 40 रुपए और उसी दिन लौटने पर 60 रुपए लगता था। अब 40 की जगह इसमें पांच रुपए और बढ़ा कर 45 और 60 की जगह 70 हो गया है यानी 5 से 25 रुपए तक बढ़ गए है।
इसी तरह सात और इससे अधिक एक्सल के लिए 295 और एक दिन में आने-जाने के लिए 440 रुपए टोल कर दिया है। टोल दरों में हुई बढ़ौतरी के कारण रोजाना यहां से गुजरने के लिए वाहन मालिकों को बड़ा आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा।

एन.एच.ए. टोल दरों में वृद्धि का कारण सड़क की मरम्मत और सड़कें बंद होना बताया गया है। जबकि हकीकत यह है कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण अजीजपुर और दप्पर टोल प्लाजा पर हमेशा वाहनों की भारी भीड़ रहती है। इसके बावजूद टोल दरों में भारी बढ़ोतरी को लोग पचा नहीं पा रहे।
- ‘मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखें…’, सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को दिया निर्देश
- सड़कों पर उगी झाड़ियां, महंगे विदेशी उपकरण बर्बाद, क्या JPNIC को फिर से गुलजार कर पाएगी सरकार
- Bihar News: बहन की शादी में पसरा मातम, विदाई से पहले उठेंगी अर्थियां, जानें पूरा मामला
- Dahi Shimla Mirch Sabzi Recipe: हर दिन एक जैसी सब्जियों से हो गए हैं बोर? तो बनाएं दही शिमला मिर्च की झटपट बनने वाली मजेदार रेसिपी…
- MP में तबादलों के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का खुलेगा पिटाराः जून के पहले सप्ताह में सूची आने की संभवाना