नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल दरों में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। एन.एच.आई. में केवल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई है, लेकिन राजपुरा-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अजीजपुर टोल-प्लाजा पर चार पहिया हल्के वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि की आने-जाने के लिए टोल 60 से 70 रुपएकर दिया गया है। इससे आने जाने वालों पर असर होगा।
जानकारी के अनुसार यहां से रोज बड़ी संख्या में भारी और बड़े वाहन जाते हैं. इससे टोल बढ़ने से लोगों की जेब में वजन तो बढ़ना तय है। पहले यह टोल एक तरफ का 40 रुपए और उसी दिन लौटने पर 60 रुपए लगता था। अब 40 की जगह इसमें पांच रुपए और बढ़ा कर 45 और 60 की जगह 70 हो गया है यानी 5 से 25 रुपए तक बढ़ गए है।
इसी तरह सात और इससे अधिक एक्सल के लिए 295 और एक दिन में आने-जाने के लिए 440 रुपए टोल कर दिया है। टोल दरों में हुई बढ़ौतरी के कारण रोजाना यहां से गुजरने के लिए वाहन मालिकों को बड़ा आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा।

एन.एच.ए. टोल दरों में वृद्धि का कारण सड़क की मरम्मत और सड़कें बंद होना बताया गया है। जबकि हकीकत यह है कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण अजीजपुर और दप्पर टोल प्लाजा पर हमेशा वाहनों की भारी भीड़ रहती है। इसके बावजूद टोल दरों में भारी बढ़ोतरी को लोग पचा नहीं पा रहे।
- बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही नगर पालिका की गाड़ियां, न पुलिस कार्रवाई कर रही न परिवहन विभाग, पेट्रोल-डीजल में बड़ा खेला होने की आशंका
- दरभंगा के श्रेयांस झा बने एशिया अंडर-15 स्क्वैश रैंकिंग में नंबर-1, सीएम नीतीश ने दी बधाई
- कमीशन का बीजेपी कनेक्शन! विधायक महेश त्रिवेदी के बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- पूरे बीजेपी में कमीशन फिक्स है, गुजरात के लोग भी कमीशन ले रहे हैं
- Rajasthan News: राजस्थान में इलेक्शन कमीशन ने शुरू किया SIR, कांग्रेस 52 हजार बूथों पर नियुक्त करेगी BLA
- गांव में डायरिया का प्रकोप : उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, 18 से ज्यादा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती, मृतक के परिजनों का आरोप – समय पर नहीं मिला इलाज