लखनऊ. एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की एक सिपाही द्वारा हत्या किए जाने से सबक लेते हुये लखनऊ पुलिस लाइन में सिपाहियों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के लिये प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

घटना से सबक लेते हुए यूपी पुलिस के अधिकारियों ने अब सिपाहियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने का फैसला लिया है. बारह दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुये डीजीपी ओपी सिंह ने सिपाहियों को नैतिक मूल्यों कि शिक्षा देते हुये कहा कि, पीड़ितों से कैसे बात करें. इसका पुलिसकर्मी ध्यान रखें. पुलिस की विश्वसनीयता आगे बढ़ानी है, यही हमारी ताकत है.

लखनऊ पुलिस लाइन में डीजीपी ओपी सिंह ने सिपाहियों के व्यवहार परिवर्तन के लिए शुरू हुए ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन किया. इस दौरान करीब 300 सिपाहियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि समाज की अपेक्षा पर हमें खरा उतरना है. वर्दी की अहमियत घट रही है. कमी सबमे है. हम इसे ही इंगित करते रहे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा. कम गलतियां कैसे हो ये सोचना होगा. उन्होंने कहा कि विवेक के हत्यारोपित प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी ने जो अपील की है वह सराहनीय है. 200 सिपाहियों की ट्रेनिंग कराई जा रही है, जो 12 दिन तक चलेगी. इसके बाद दूसरे बैच का प्रशिक्षण कराया जाएगा.