जीमेल का 15 जीबी डाटा कब खत्म हो जाता है और लो स्पेस की वार्निंग शुरू हो जाती है, पता ही नहीं चलता. यदि आप भी बेकार ईमेल को डिलीट करने में परेशानी महसूस करते हैं तो आपको यह जानकर राहत मिलेगी कि जल्द ही जीमेल यूजर्स को एक टीबी तक का स्टोरेज देने की तैयारी में है.

गूगल ने अपने एक ब्लॉक पोस्ट में यह जानकारी दी है. इसके लिए आपको कुछ करना भी नहीं पड़ेगा. यानी यह सुविधा आपको ऑटोमैटिक मिल जाएगी. आपके जीमेल का स्टोरेज अपग्रेड हो जाएगा. गूगल एक ब्लॉगपोस्ट से यह जानकारी सामने आई है कि गूगल जल्द ही वर्क स्पेस के लिए नए फीचर्स जारी करेगी, जो वर्कस्पेस इंडिविजुअल पर काम करेंगे. इस तरह यूजर्स को बेहतर इंटरनेट एक्सपीरियंस मिलेगा, बल्कि कस्टमाइज ईमेल सेटअप बनाने की भी सुविधा होगी.

बता दें कि गूगल वर्कस्पेस का पुराना नाम जीसूट है. यह एक क्लाउड बेस्ड प्रोडक्टिविटी सूट है. इसमें हर एक यूजर्स की सहूलियत के आधार फीचर्स उपलब्ध कराया जाता है. यूजर्स को ऑफिस टीम कनेक्ट की मदद मिलती है, जिसकी मदद से वे ऑफिस का काम किसी भी स्थान से पूरा कर सकते हैं.


20 लाख कस्टमर दो साल में
गूगल के दुनियाभर में 80 लाख वर्कस्पेस कस्टमर हैं. इनमें से 20 लाख पिछले दाे साल यानी कोरोना के दौरान कनेक्ट हुए हैं. ब्लॉक पोस्ट के मुताबिक गूगल मल्टी सेंड मोड पेश करती है, जिससे यूजर्स एक साथ कई लोगों को आसानी से ईमेल भेज सकते हैं. इससे यूजर्स का टाइम बचेगा.

यही नहीं वायरस से भी सुरक्षा की सुविधा उपलब्ध है. इससे यूजर बिना किसी चिंता के अपना काम कर सकते हैं और उनका डाटा सुरक्षित रहता है. डॉक्यूमेंट, पीडीएफ और डिजिटल डाटा की संख्या बढ़ने के साथ उन्हें मैनेज करने में भी आसानी होगी.