व्हाट्सएप पर कॉलिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोग मैनुअल कॉलिंग के बजाय व्हाट्सएप से कॉल कर रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर भी इसका इस्तेमाल करने वालों की संख्या ज्यादा है. हालांकि व्हाट्सएप कॉलिंग की स्थिति में जो एक परेशानी का सबब है, वह है बार-बार एप्लीकेशन को ओपन करना, फिर कॉल करना. यूजर्स की इस परेशानी को समझते हुए व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है.

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर के तहत आप एप को ओपन किए बिना ही कॉल कर पाएंगे. आप कहेंगे कि ऐसा कैसे संभव है? आपको बता दें कि कंपनी शॉर्टकट फीचर पर काम कर रही है. यानी जैसे मोबाइल फोन पर कॉल करने का ऑप्शन आता है, उसी तरह व्हाट्सएप का भी शॉर्टकट उपलब्ध होगा. इस तरह यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स में जाकर कॉल कर पाएंगे. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

व्हाट्सएप पर अपडेट्स की रिपोर्ट करने वाले मीडिया संस्थान ने बताया कि जैसे ही कॉलिंग शॉर्टकट फीचर क्रिएट किया जाएगा, यह फोन की होम स्क्रीन पर दिखने लगेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने यूजर्स की सेफ्टी से जुड़ी रिपोर्ट भी जारी की है. इसमें वॉट्सएप ने भारत में 36.77 लाख अकाउंट बंद कर दिए हैं. Read More – आपको भी अगर बच्चे को अकेले घर में छोड़ के जाना पड़ रहा है, तो उन्हें जरूर सीखाएं ये सभी बातें …

इनमें 13.89 लाख अकाउंट्स ऐसे हैं जिन्हें यूजर्स द्वारा शिकायत करने से पहले ही बैन कर दिया गया. मंथली रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 दिसंबर 2022 और 31 दिसंबर 2022 के बीच 36,77,000 वॉट्सऐप अकाउंट बैन किए गिए. इनमें से 13,89,000 अकाउंट को यूजर्स की शिकायत से पहले ही बंद कर दिया गया.