स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में हर दिन रोचक घमासान हो रहे हैं, शनिवार और रविवार दोनों ही दिन दो-दो मुकाबले खेले गए, लेकिन सोमवार को एक ही मैच खेला जाएगा. मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा. ये मुकाबला चंडीगढ़ के मोहाली के मैदान में खेला जाएगा, मैच का आनंद भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से ले सकते हैं.
दिल्ली-पंजाब में किसे मिलेगी जीत
दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जब मुकाबला खेला जाएगा, तो सबकी नजर इस मैच पर होगी, एक ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम युवाओं से भरी टीम है. टीम में रिषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे युवा बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में क्रिस गेल और लोकेश राहुल जैसे बल्लेबाजों की चुनौती होगी.
आईपीएल सीजन-12 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अबतक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो मैच में टीम को जीत मिली है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी मौजूदा सीजन में अबतक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मैच में टीम को जीत मिली है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.