स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज से शुरू होने जा रहा है। जिस पर सबकी नजर रहेगी, मुकाबला लंदन में खेला जाएगा। और भारतीय समयानुसार दिन में 3.30 बजे से शुरू होगा।
पहले ही गंवा चुके हैं सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस 5 मैच की टेस्ट सीरीज में चार मुकाबले हो चुके हैं, जहां भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। इंग्लैंड ने सीरीज में पहले से ही 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी, इस मैच में इंग्लिश टीम ने 31 रन से जीत हासिल की, दूसरा मैच लंदन में खेला गया और इस मैच में तो भारतीय टीम की हालत और खस्ता रही, बल्लेबाज बुरी तरह से फेल रहे, और इंग्लैंड ने इस मैच में पारी और 159 रन से जीत हासिल की, सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 203 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की, इस जीत के बाद उम्मीद जगी की टीम इंडिया के लिए ये जीत सीरीज में संजीवनी साबित होगी और टीम वापसी करेगी, लेकिन सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम ने खराब खेल का नजारा पेश किया, और टीम को साउथंप्टन में खेले गए मैच में 60 रन से शिकस्त मिली, और इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दिया।
अब सम्मान की लड़ाई
और अब सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच लंदन में खेला जाना है, जहां कोहली एंड कंपनी इस मैच को जीतकर अपने इस इंग्लैंड दौरे का जीत के साथ समापन करना चाहेगी, तो वहीं इंग्लैंड इस मैच को अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ी एलिस्टर कुक के लिए किसी भी कीमत पर जीतना चाहेगा, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ी कुक का ये आखिरी मैच है, इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, ऐसे में इंग्लैंड ये मैच जीतकर अपने इस सीनियर खिलाड़ी को विजयी विदाई देना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया सीरीज के इस आखिरी टेस्ट मैच में किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना चाहेगी। ऐसे में मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।