दिल्ली. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से इंडियन नेवी में नौसैनिक के रूप में महिलाओं की भी भर्ती को लेकर विचार करने के लिए कहा है. राजधानी दिल्ली में तीन दिनों तक चली कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाग लिया. इस दौरान सीतारमण ने भारतीय समुद्र क्षेत्र में ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा भी लिया.
सूत्रों के मुताबिक, एडमिरल लांबा ने सुनिश्चित किया कि इंडियन नेवी में नौसैनिक के रूप में महिलाओं को शामिल करना पहले से एजेंडे में शामिल था. रक्षामंत्री ने इंडियन नेवी में नौसैनिक में महिलाओं के नामांकन के लिए प्रोत्साहन देने का आग्रह किया.
इसके लिए, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने पुष्टि की कि नाविक रैंक में महिलाओं का नामांकन सम्मेलन में एजेंडा में से एक था. सूत्रों ने बताया कि भविष्य में समुद्र में ऑपरेशन के लिए भी कैडर के रूप में महिलाओं को भेजा जाएगा.
इंडियन नेवी में महिलाएं अलग-अलग पॉजिशन पर तैनात हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल समुद्र में नहीं भेजा गया है. बता दें कि फिलहाल नौसेना में 639 से ज्यादा महिला कर्मचारी हैं, जिनमें 148 चिकित्सा अधिकारी और दो दंत अधिकारी शामिल हैं.
सीतारमण ने सरकार के मेक इन इंडिया पहल को स्वदेशीकरण, आत्मनिर्भरता और समर्थन के क्षेत्र में नौसेना के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की सरकार की पहल के अनुरूप ‘डिजिटल नेवी’ दृष्टि हासिल करने के लिए नौसेना की पहल पर भी अपनी संतुष्टि व्यक्त की.