दिल्ली. सऊदी अरब अपने कट्टरपंथी इस्लामिक नियम औऱ कानूनों के लिए पूरी दुनिया में बदनाम है. इस्लामिक कानूनों के चलते देश में महिलाओं को बेहद सीमित अधिकार दिए गए हैं. अब देश में एक के बाद एक महिलाओं के लिए कानूनों में ढील दी जा रही है.

देश में कुछ दिन पहले ही महिलाओं को कार चलाने की इजाजत दी गई. जिसके बाद महिलाओं में बेहद खुशी है. अब उनके लिए एक औऱ खुशखबरी है. अब सऊदी अरब की महिलाएं बेहद जल्द आपको हवाई जहाज उड़ाती नजर आएंगी. देश की मशहूर एयरलाइन कंपनी फ्लाइनस ने पहली बार को-पायलट औऱ फ्लाइट अटेंडेंट के लिए महिलाओं की भर्ती शुरु की है.

महिलाएं किस कदर इन बदलावों को लेकर क्रेजी हैं. इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ अप्लीकेशन मांगने के 24 घंटे के भीतर करीब एक हजार महिलाओं ने अपने अप्लीकेशन कंपनी  भेजे हैं. देश में एक के बाद एक कई एयरलाइन कंपनियां महिलाओं से पायलट औऱ फ्लाइट अटेंडेंट के पद के लिए अप्लीकेशन मांग रही हैं.

सऊदी अरब के राजकुमार मुहम्मद बिन सलमान ने एक के बाद एक कई ऐसे फैसले लिए हैं जो देश की उदारवादी छवि पेश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि वे देश को कट्टरपंथी देश के टैग से मुक्त कराना चाहते हैं जिसके लिए एक के बाद एक सुधार कर रहे हैं.