रायपुर। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय की ओर से महिला स्वसहायता समूहों के लिए जल प्रबंधन एवं उद्यानों के रखरखाव और संधारण के लिए अमृत मित्र योजना जारी की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य अमृत शहरों में महिला स्वसहायता समूह की ओर से आमजनता को शुद्ध पेयजल प्रबंधन और घरेलू पेयजल सुविधा पहुंचाई जा सके साथ ही समूहों के जीवनयापन में योजना के माध्यम से सहायता पहुंचाई जा सके. इसके लिए राजधानी के 9 गार्डन और 12 पानी टंकियों के रखरखाव के कार्य महिला स्व सहायता समूहों को सौंपा गया है.

उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार पेयजल सुविधा, उद्यानों के रख-रखाव एवं संधारण एवं आमजनता को जल की उपयोगिता एवं महत्व की जागरूकता का प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए नगर निगम, रायपुर के पंजीकृत महिला स्वसहायता समूहों में से 7 समूहों को राज्य शासन की ओर से निर्धारित स्वच्छता दीदी के मानदेय पर अमृत मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित 9 उद्यानों के संचालन एवं संधारण के लिए एवं 12 उच्चस्तरीय जलागारों के रखरखाव के लिए एवं पेयजल प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है.

वर्तमान में 4 समूहों की ओर से कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत् उद्यानों की नियमित साफ-सफाई, वृक्षारोपण, सौदर्याकरण एवं संधारण कार्य, जल सुरक्षा अभियान के प्रचार-प्रसार एवं उच्च स्तरीय जलागारों के लिए समूहों की ओर से जलागार के परिसर की साफ-सफाई एवं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहे पेयजल की प्रेशर एवं गुणवत्ता की टेस्टिंग जोन के माध्यम से की जा रही है. उच्चस्तरीय जलागारों में नियुक्त समूहों की महिलाओं को फिल्टर प्लांट में कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा की उपस्थिति में प्रशिक्षण भी दिया गया.