WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से बस टिकट ले सकते हैं. दरअसल, बस में सफर करने वालों को अक्सर अपनी सीट से उठकर कंडक्टर के पास जाकर टिकट लेना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. WhatsApp के इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को सिर्फ ऐप ओपेन करना होगा. उसके बाद एक नंबर पर या फिर QR Code को स्कैन करना होगा. हिंदी और इंग्लिश में मिलने वाली इस सर्विस का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने लिए आसानी से DTC Bus Ticket खरीद सकते हैं. एक ही रूट के लिए दोबारा टिकट बुकिंग में आपको हर बार स्टार्टिंग और डेस्टिनेशन पॉइंट नहीं चुनना होगा. इससे आपका समय भी बचेगा.
ये है तरीका
सबसे पहले स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें. इसके बाद +91 8744073223 नंबर पर ‘Hi’ का मैसेज भेजें. इसके बाद आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा. आप अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर सकते हैं. इसके बाद यहां आपको Book Ticket के ऑप्शन पर टैप करना होगा. अब Book Ticket नाम से आपके सामने एक सिक्योर लिंक आएगा, उस पर टैप कर दें. इसक बाद आपके सामने DTC बस टिकट सिस्टम ओपन हो जाएगा. यहां आपको अपना बस स्टॉप और डेस्टिनेशन चुनना होगा. इसके बाद आपके सामने बस किराया दिखने लगेगा. पेमेंट के लिए Continue पर क्लिक करके Pay with Other modes या फिर Pay With UPI पर क्लिक करें. पेमेंट होने के बाद टिकट 2 मिनट के अंदर आपके व्हाट्सऐप पर आ जाएगी. अंत में टिकट को Validate Now करके टिकट को बस में इस्तेमाल कर सकेंगे.
फिलहाल, चैटबॉट आपको DTC और DIMTS रूट के लिए सिंगल जर्नी QR टिकट उपलब्ध करा रहा है. अगर आप रोज एक ही रूट पर आते-जाते हैं तो चैटबॉट आपको झटपट टिकट उपलब्ध कराने में मदद कर सकता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक