दिल्ली. इंस्टाग्राम भारतीय यूजर्स के लिए एप के अंदर ही शॉपिंग करने का नया फीचर अगले साल लेकर आ रहा है। पहचान की गोपनीयता बनाए रखने की शर्त पर प्रोजेक्ट से जुड़े चार लोगों ने इसकी जानकारी दी। कंपनी प्रोडक्ट की कीमत और अन्य पहलुओं पर काम करने के बाद एप पर ही पेमेंट का विकल्प भी देगी।

अगले साल के मध्य तक इंस्टाग्राम प्रोडक्ट की फोटो के बराबर में ही ‘Buy’ का विकल्प देगी, जिसपर क्लिक करने के बाद यूजर सीधा विक्रेता के प्रोडक्ट पेज पर पहुंच जाएगा। जहां पर पेमेंट आदि की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इंस्टाग्राम Flipkart-Myntra और Amazon India जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देगी। जिनके पास भारत की 80 प्रतिशत ऑनलाइन फेशन मार्केट है, जो कि 4 बिलियन डॉलर की है।

अभी इंस्टाग्राम स्टोरी के अंदर भी शॉपिंग का फीचर दिया जा रहा है। जिसपर स्वाइप करने के बाद विक्रेता के पेज पर जाया जा सकता है। इस नये फीचर के आने के बाद लाखों इंस्टाग्राम यूजर को फायदा पहुंचेगा।