माइक्रोवव अब ज़्यादातर घरों में अपनी जगह बना चुका है, लेकिन अब बढ़ती तकनीन ने एक और मशीन को जन्म दिया है, जिसे Air Fryer कहते हैं. कूकिंग के लिए अब किचन का ट्रेंड भी चेंज हो रहा है, और लोग हेल्थी रहने के लिए एयर फ्रायर की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें खाना बनाने के लिए तेल की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन जो लोग Air Fryer के बारे में नहीं जानते उनके मन में अभी भी कई तरह के सवाल होते हैं कि ये क्या है, और इसमें बिना तेल के खाना कैसे बन जाता है?
अगर आपको कुकिंग का शौक है तो अमेजन से खरीदें ये नये स्टाइल का एयर फ्रायर जिसमें एक सी थ्रो विंडो है. इस ट्रांसपेरेंट विंडो से खाना कितना तैयार हुआ है ये देख सकते हैं. इन Air Fryer में बच्चों के लिए कुछ भी बनायें तो वो भी खुशी से अपना फेवरेट फूड बनते देख सकते हैं और उनके लिये ये एक फन एक्टिविटी साबित होगी. इन एयर फ्रायर की कीमत 5 हजार रुपए से शुरू है. Read More – Holi Special Recipe : ठंडाई के बिना अधूरा है होली का मजा, यहां देखे ठंडाई बनाने की रेसिपी …
इसमें आप 30 मिनट का टाइमर सेट कर सकते हैं और 200 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को कंट्रोल करने की सुविधा है. फिलिप्स Air Fryer बेक और ग्रिल करने का एक स्वस्थ तरीका है. यह उपकरण सही परिणाम के लिए रैपिड एयर टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है. इसकी मदद से आप आलू टिक्की, रोस्ट चिकन, ग्रील्ड सब्जियां, चॉकलेट केक के साथ और भी बहुत कुछ बना सकते हैं.
अच्छी बात ये है कि सेहथ के साथ-साथ ये आपके बजट को भी कंट्रोल में रखता है. ब्रांडेड एयर फ्रायर की कीमत 4,000 रुपए से शुरू होती है, वहीं ई-कॉमर्स पर कुछ नॉन-ब्रांडेड Air Fryer आपको सिर्फ 2,000 रुपए में भी मिल जाएंगे. इस एयर फ्रायर में ईजी पीक विंडो दी है जिसमें किसी भी साइड से बनती हुई डिश को देख सकते हैं. इसमें ब्लैक और ग्रीन कलर का ऑप्शन है और अवन के साथ भी Air Fryer भी दिया है. Read More – होलिका दहन की रात हर समस्या का मिलता है हल, एक, तीन, पांच की संख्या में गोमतीचक्र का ऐसे करें उपाय …
इस Air Fryer को चलाने के लिए डिजिटल कंट्रोल दिया है जिसमें 8 प्रीसैट मेन्यू हैं . कुकिंग के लिये इसमें एयरो स्मार्ट टेक्नॉलोजी दी है जिससे 95 प्रतिशत कम तेल में टेस्टी खाना बनकर तैयार हो जाता है. यह एयर फ्रायर वसा को 90 प्रतिशत तक कम कर सकता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहतर है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक