मुंबई. टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘Bigg Boss OTT’ की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे काफी ज्यादा रोचक होता जा रहा है. शो में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, शो से अब उर्फी जावेद बाहर हो गई है.

यह शो Voot ऐप पर देखा जा सकता है. लेकिन ‘Bigg Boss OTT’ को कई अन्य जगहों पर मुफ्त में देखा जा सकता है. यदि आप वोडाफोन कस्टमर हैं, तो इसे वोडाफोन सब्सक्रिप्शन के जरिए भी देख सकते हैं. वहीं, इसे Sony Liv, Zee 5, Zomato pro, Ero Now और Gaana ऐप पर भी फ्री में देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- बेहद सिंपल लुक में स्पॉट हुई Alia Bhatt, लग्जरी कार छोड़कर की ऑटो की सवारी …

यदि आपके पास वोडाफोन आइडिया (वीआई) की सदस्यता है तो आप Bigg Boss OTT को मुफ्त में देख सकते हैं. वूट सेलेक्ट पर मुफ्त ट्रेल्स के लिए प्रोमो कोड उपलब्ध हैं. आप पेटीएम फर्स्ट के माध्यम से मुफ्त में एपिसोड देखकर भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

बता दें कि Bigg Boss OTT शो में कई बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं. बिग बॉस में इस बार सिंगर नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, फेमस सिंगर और वीजे अनुषा दांडेकर, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, अक्षरा सिंह, जीशान खान, नेहा मलिक और पवित्रा लक्ष्मी जैसे कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. शो में कनेक्शन बनते और बिगड़ते भी दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – एक बार फिर Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ 3 बड़ा रिकॉर्ड, PAK के कप्तानों को पछाड़ा …

6 हफ्ते तक चलेगा शो

गौरतलब है कि करण जौहर शो ‘Bigg Boss OTT’ को होस्ट कर रहे हैं. करण जौहर सिर्फ बिग बॉस ओटीटी को ही होस्ट करेंगे. बिग बॉस ओटीटीटी सिर्फ 6 हफ्ते तक आएगा और इसके बाद बिग बॉस 15 का सीजन शुरू होगा, जिसे खुद सलमान खान होस्ट करेंगे. बिग बॉस 15 कलर्स और वूट पर ऑन एयर होगा. वहीं, बिग बॉस ओटीटी पर ‘बिग बॉस 13’ और ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स गेस्ट अपियरेंस देते नजर आएंगे.