देश में DTH यानी बिना केबल नेटवर्क के सीधे चैनल देखने की सेवा जब शुरू हुई थी तो काफी धूम मची थी. अब नए जमाने में आपको बिना इंटरनेट कनेक्शन के मोबाइल पर मूवी या शोज देखने को मिल सकता है. इसे D2M नाम दिया गया है यानी डायरेक्ट टू मोबाइल.

दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी ने ऐसे स्पेक्ट्रम बैंड का पता लगा लिया है, जिसकी मदद से यूजर्स को उनके स्मार्टफोन पर सीधे ब्राॅडकास्ट सेवाएं दी जा सकेंगी. आईआईटी कानपुर ने प्रसार भारती के साथ मिलकर इसे टेस्ट किया है. Read More – Kitchen Tips : इन टिप्स को अपना कर बनाएं भिंडी की सब्जी, नहीं होगी चिपचिपी …

जानकारों के मुताबिक, डायेक्टर टू मोबाइल तकनीक पर अभी काम चल रहा है. इसे लोगों तक पहुंचने में तीन से चार साल लग जाएंगे. इसे रेडियो फ्रिक्वेंसी तकनीक के जरिए चालू किया जाएगा, जो डिवाइस में शामिल होगा. यानी जैसे हम एफएम रेडियाे सुनते हैं, वैसे ही मूवी या शो देख सकेंगे.

इस नई तकनीक को बड़ी क्रांति के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि टीवी के बजाय अब मोबाइल पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिए मूवी या अन्य शो देखने का चलन तेजी से बढ़ा है. हालांकि इसके लिए मोबाइल का इंटरनेट डाटा खर्च करना पड़ता है. D2M तकनीकी की मदद से मोबाइल डाटा की जरूरत नहीं रहेगी. Read More – विदेश में अब भी हिट है Alia Bhatt का गंगूबाई काठियावाड़ी लुक, मलेशिया में हुए फैशन शो में मिस स्टार मलेशिया 2022 ने किया प्रेजेंट …

इसे इस ढंग से तैयार किया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आज भी मोबाइल नेटवर्क की समस्या है. वहां लोग D2M तकनीक की मदद से पढ़ाई कर सकें. विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि यह अन्य वर्ग के लोगों, किसानों सभी के लिए उपयोगी साबित होगा.